ठळक मुद्देगायिका शुभदा पावगी अपने बेटे के साथ घर जा रही थीं।अधिकारी ने बताया कि गायिका की गर्दन में मामूली चोटें आई हैं। पुलिस आरोपियों की पहचान के लिए घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।
ठाणेः महाराष्ट्र के ठाणे जिले में दो अज्ञात लुटेरों ने 79 वर्षीय हिंदुस्तानी गायिका पर हमला कर उन्हें लूट लिया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना जिले के डोंबिवली कस्बे में रविवार रात करीब नौ बजे हुई, जब गायिका शुभदा पावगी अपने बेटे के साथ घर जा रही थीं।
अधिकारी ने बताया कि दोपहिया वाहन पर सवार आरोपियों ने बुजुर्ग महिला को टक्कर मार दी और उनकी करीब दो लाख रुपये की सोने की चेन लेकर फरार हो गए। अधिकारी ने बताया कि गायिका की गर्दन में मामूली चोटें आई हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस आरोपियों की पहचान के लिए घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।