लाइव न्यूज़ :

तमिलनाडु में घर में घुसकर 15 लोगों ने महिला का किया अपहरण, सीसीटीवी में कैद हुई पूरी वारदात

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 3, 2022 14:59 IST

तमिलनाडु के माइलादुथुरई में एक घर में घुसकर महिला के अपहरण का मामला सामने आया है। महिला का अपहरण करने के लिए 15 लोग आए थे। बाद में पुलिस रात में ही मुख्य आरोपी को पकड़ लिया। महिला को भी छुड़ा लिया गया।

Open in App

चेन्नई: तमिलनाडु में एक महिला को मंगलवार रात उसी के घर से 15 लोगों द्वारा मिलकर अपहरण करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना तमिलनाडु के माइलादुथुरई शहर की है। घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे पर पूरी घटना कैद हो गई है। वीडियो में कई युवक घर पर धावा बोलते और सामने लगे गेट को तोड़ कर अंदर दाखिल होते नजर आते हैं।

पकड़े गए युवक, पुलिस ने रात को महिला छुड़ा लिया

सामने आई जानकारी के अनुसार महिला का अपहरण करने वाले आरोपियों को पुलिस ने मंगलवार रात ही पकड़ लिया। साथ ही महिला को भी छुड़ाने में कामयाब रही। मामले की शुरुआती जांच में पता चला है कि एक आरोपी विग्नेश्वरन (34) महिला का अच्छा दोस्त था। हालांकि बाद में महिला ने उसे उससे संपर्क रखने के लिए मना कर दिया था।

विग्नेश्वरन महिला से शादी करना चाहता था लेकिन मना किए जाने के बाद वह कई मौकों पर उसका पीछा करता या परेशान करता था।

पुलिस दे चुकी थी विग्नेश्वरन को चेतावनी

महिला ने विग्नेश्वरन की हरकतों के बारे में माइलादुथुरई पुलिस को सूचना दी थी। इसके बाद पुलिस ने भी उसे चेतावनी दी थी। पुलिस ने उससे लिखित बयान लिया और फिर उसे छोड़ दिया गया था। इसके बावजूद विग्नेश्वरन ने 12 जुलाई को महिला का अपहरण करने का प्रयास किया था, लेकिन वह भागने में कामयाब रही थी और उसने पुलिस को सूचना दी थी। ऐसे में पुलिस भी उसकी तलाश कर रही थी।

इसी बीच मंगलवार को विग्नेश्वर के 14 साथियों ने महिला के घर में घुसकर उसका अपहरण कर लिया। रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने महिला के परिवार को धमकाने के लिए चाकू और अन्य धारदार चीजों का भी इस्तेमाल किया।

महिला का अपहरण कर आरोपी उसे स्कॉर्पियो कार में ले गए। आननफानन में परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने तत्काल तेजी से कदम उठाते हुए एक सर्च टीम बनाई। साथ ही सभी थानों और टोल को अलर्ट कर दिया गया। आखिरकार गाड़ी को नेशनल हाइवे पर आरोपियों को महिला सहित पकड़ लिया गया। विग्नेश्वरन और उसके दो सहयोगी पकड़े गए हैं जबकि अन्य आरोपियों की तलाश अभी जारी है।

टॅग्स :तमिलनाडु
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टपति से अलग होकर महिला छात्रावास में रह रही थी पत्नी, मिलने के बहाने से हॉस्टल गया और कहासुनी के बाद दरांती से काटा, शव के साथ सेल्फी ले व्हाट्सएप स्टेटस पर डाला, वीडियो

भारतचक्रवात दित्वा को लेकर हाई अलर्ट, इन 4 राज्यों में तेज बारिश और भूस्खलन का खतरा; भयंकर तबाही की संभावना

कारोबार16 लाख सरकारी कर्मचारियों, शिक्षकों, पेंशनभोगियों और पारिवारिक पेंशनभोगियों को लाभ, 58 प्रतिशत महंगाई भत्ते?, प्रति वर्ष 1,829 करोड़ रुपये का भार

क्राइम अलर्टपति और बच्चे को छोड़कर देवर अंशु के साथ फरार पत्नी नेहा कुमारी, पुलिस ने मोबाइल लोकेशन ट्रैक करके शेखपुरा के देवरा गांव से किया बरामद

भारतनगालैंड के राज्यपाल ला गणेशन का चेन्नई के अस्पताल में इलाज के दौरान निधन

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्ट4 महिला सहित 9 अरेस्ट, घर में सेक्स रैकेट, 24400 की नकदी, आपतिजनक सामग्री ओर तीन मोटर साइकिल बरामद

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

क्राइम अलर्ट20 साल की नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर हत्या, पिता ने कहा-महेंद्रगढ़ के उपेंद्र कुमार ने बेटी का अपहरण कर किया दुष्कर्म और लाडो को मार डाला

क्राइम अलर्टNanded Honor Killing: प्रेम संबंध के चलते दलित युवक की हत्या के आरोप में 1 और आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित परिवार को दी गई सुरक्षा

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार