चेन्नई, 20 मार्च; तमिलनाडु के पुदुकोट्टई जिले में एक अजीबो-गरीब घटना देखने को मिली है। पुदुकोट्टई जिले के थाने में तैनात उस वक्त सारे पुलिसकर्मी हैरान रह गए, जब एक 30 साल का बेटा हत्या कर के अपनी मां का कटा हुआ सिर लेकर थाने पहुंच गया। पुदुकोट्टई जिले के थाने के सारे पुलिस इस वारदात को देखकर हैरान रह गए थे।
पुदुकोट्टई पुलिस के मुताबिक आरोपी शख्स का नाम आनंद बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक आरोपी आनंद का अपनी मां से प्रोपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था। वह मां रानी से हमेशा ही संपत्ति को लेकर लड़ता रहता था। घटना 18 मार्च की है।
यह भी पढ़ें- क्रूरता: मां ने अपने दो मासूम बेटों को सालों से घर में ही रखा कैद, जब खुला राज तो...
पुलिस ने बताया कि आनंद के घर में 18 मार्च की सुबह प्रोपर्टी को लेकर विवाद मां रानी से विवाद हो गया था। इसी बीच आनंद ने गुस्से में आकर अपनी मां का तेजधार हथियार से सिर काट दिया। जिसके बाद वह पुदुकोट्टई जिले के करम्बाकुडी थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया।
पुलिस के मुताबिक मृतक रानी तकरीबन 10 साल पहले अपने पति की हत्या से जुड़े एक मामले में बरी हुई थी। पुलिस ने आनंद को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।