तमिल अभिनेत्री दीपा का शव उनके घर से बरामद हुआ है। शुरुआती जांच के मुताबिक अभिनेत्री ने कथित तौर पर आत्महत्या की है।बताया जा रहा है कि 29 वर्षीय दीपा अपने प्रेम जीवन में मुद्दों के कारण इतना कठोर कदम उठाया। वह अपनी लव लाइफ से खुश नहीं थीं।
गौरतलब है कि दीपा का असली नाम पौलीना जेसिका था। लेकिन दीपा के नाम से ज्यादा चर्चित थीं। वैधा अभिनेत्री अपने चेन्नई स्थित आवास पर मृत पाई गई। पुलिस ने घर से सुसाइड नोट भी बरामद किया है। जिसमें लिखा है कि वह जिंदगी भर किसी से प्यार करती रहेंगी, जबकि उनकी मौत का कारण कोई नहीं है।
दीपा ने सुसाइड नोट में किसी के नाम का जिक्र नहीं किया है। पुलिस ने इस लिहाज से मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 29 वर्षीय अभिनेत्री चेन्नई के विरुगमबक्कम में मल्लिकाई एवेन्यू में अकेले रहती थीं। घटना से पहले रिश्तेदार लगातार उनसे बात करने की कोशिश कर रहे थे। फोन नहीं लगा तो उनके दोस्त प्रभाकरन घर पहुंचे जिसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी।
दीपा इसी साल रिलीज हुई फिल्म वैधा में नजर आई थीं। इस फिल्म में उनके साथ प्रेमा महेंद्र भी थे।