सुलतानपुरः जमीन में ली जान, फसल बंटवारे पर झगड़ा और पिता और भाई की गोली मारकर हत्या

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 14, 2025 14:09 IST2025-04-14T14:08:16+5:302025-04-14T14:09:16+5:30

Sultanpur: प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि यह घटना पारिवारिक खेत से काटी गई गेहूं की फसल के बंटवारे को लेकर हुए विवाद के कारण हुई।

Sultanpur Life taken over land quarrel over crop distribution father and brother shot dead uttar pradesh police | सुलतानपुरः जमीन में ली जान, फसल बंटवारे पर झगड़ा और पिता और भाई की गोली मारकर हत्या

सांकेतिक फोटो

Highlightsराजकीय मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने बताया कि अजय यादव की पत्नी फसल का हिस्सा मांगने गई थी।पीड़ितों ने उसे हिस्सा देने से कथित तौर पर मना कर दिया।

Sultanpur: सुलतानपुर जिले के कूरेभार क्षेत्र में रविवार देर शाम फसल के बंटवारे को लेकर विवाद के कारण एक व्यक्ति ने अपने पिता एवं भाई की कथित रूप से गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने यहां बताया कि कूरेभार थाना क्षेत्र के जूड़ापट्टी गांव में अजय यादव नामक व्यक्ति ने अपने बड़े भाई एवं प्रधान प्रतिनिधि सत्य प्रकाश यादव (47) और अपने पिता काशी राम यादव (75) को गोली मार दी। उसने बताया कि दोनों को गंभीर हालत में राजकीय मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि यह घटना पारिवारिक खेत से काटी गई गेहूं की फसल के बंटवारे को लेकर हुए विवाद के कारण हुई। पुलिस ने बताया कि अजय यादव की पत्नी फसल का हिस्सा मांगने गई थी, लेकिन पीड़ितों ने उसे हिस्सा देने से कथित तौर पर मना कर दिया।

पुलिस ने बताया कि इससे नाराज अजय यादव ने अपने पिता और भाई पर गोली चला दी। उसने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। हत्यारोपी की तलाश की जा रही है।

Web Title: Sultanpur Life taken over land quarrel over crop distribution father and brother shot dead uttar pradesh police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे