सुलतानपुरः 70 वर्षीय पिता मोहम्मद हबीब को पुत्र मुख्तार शेख ने गला दबाकर हत्या की, छह बीघा पैतृक जमीन को लेकर विवाद, तीन दिन पहले ही मुम्बई से लौटा था आरोपी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 25, 2023 22:12 IST2023-10-25T22:11:18+5:302023-10-25T22:12:14+5:30

उत्तर प्रदेशः दोस्तपुर थाना क्षेत्र के साहिलवा गांव में मंगलवार रात जमीन के विवाद को लेकर मुख्तार शेख नामक व्यक्ति ने अपने पिता मोहम्मद हबीब (70) की गला दबाकर हत्या कर दी।

Sultanpur 70-year old father Mohammad Habib strangled to death his son Mukhtar Sheikh dispute over six bighas land accused had returned from Mumbai three days ago | सुलतानपुरः 70 वर्षीय पिता मोहम्मद हबीब को पुत्र मुख्तार शेख ने गला दबाकर हत्या की, छह बीघा पैतृक जमीन को लेकर विवाद, तीन दिन पहले ही मुम्बई से लौटा था आरोपी

सांकेतिक फोटो

Highlightsपिता की हत्या करने के बाद मुख्तार भाग गया और अब पुलिस उसकी तलाश कर रही है। मुख्तार मुंबई में मजदूरी करता था और तीन दिन पहले ही मुम्बई से लौटा था।शराब पीकर घर आया और पिता से झगड़ने लगा एवं बात बढ़ने पर गला दबा दिया।

सुलतानपुरः सुलतानपुर जिले के दोस्तपुर क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर एक व्यक्ति ने अपने पिता की कथित रूप से गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि दोस्तपुर थाना क्षेत्र के साहिलवा गांव में मंगलवार रात जमीन के विवाद को लेकर मुख्तार शेख नामक व्यक्ति ने अपने पिता मोहम्मद हबीब (70) की गला दबाकर हत्या कर दी।

उन्होंने बताया कि पिता की हत्या करने के बाद मुख्तार भाग गया और अब पुलिस उसकी तलाश कर रही है। सूत्रों ने बताया कि मुख्तार मुंबई में मजदूरी करता था और तीन दिन पहले ही मुम्बई से लौटा था। उनके अनुसार मंगलवार रात वह बाहर से शराब पीकर घर आया और जमीन के मामले को लेकर अपने पिता से झगड़ने लगा एवं बात बढ़ने पर उसने हबीब का गला दबा दिया।

उन्होंने बताया कि हबीब ने दो शादी की थीं। पहली पत्नी से उसका एक पुत्र है जबकि दूसरी पत्नी से एक बेटा और तीन बेटियां हैं। हबीब के पास छह बीघा पैतृक जमीन थी। उसने उसमें से ढाई बीघा जमीन अपनी पहली पत्नी से हुए बेटे के नाम कर दी थी। इसी को लेकर विवाद था। मुख्तार हबीब की दूसरी पत्नी से पैदा हुआ था। अपर पुलिस अधीक्षक विपुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पोस्टमार्टम कराया गया है।

एक व्यक्ति की हत्या, नहर में फेंका शव

हरियाणा के भिवानी में 22 अक्टूबर को लापता हुए एक युवक का शव मंगलवार शाम को मिला। पुलिस ने यह जानकारी दी। सदर थाने के प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि गुजरानी पंप हाउस से एक शव बरामद हुआ है और उसकी पहचान गुजरानी गांव के निवासी नरेश के रूप में हुई है जो 22 अक्टूबर से लापता था।

उन्होंने बताया कि मृतक के शरीर पर तेजधार हथियार से कई बार वार किए जाने के निशान मिले हैं तथा प्रारंभिक जांच में परिजनों ने हत्या का शक जताया है। सिंह ने मृतक के भाई भरत के हवाले से बताया कि नरेश 22 अक्टूबर की शाम को अपनी गाड़ी से दोस्तों के पास जाने के लिए निकला था, लेकिन वह वापस नहीं लौटा।

पुलिस के अनुसार भरत ने बताया कि परिजनों ने उसकी हर संभव जगह तलाश की और बाद में गुजरानी पुलिस चौकी में भी लापता होने की शिकायत दी। पुलिस के मुताबिक मंगलवार शाम को नहर के गुजरानी पंप हाउस पर पानी में उसका शव मिला और उसके शरीर पर चाकुओं से गोदे जाने के काफी निशान थे।

पुलिस के अनुसार बुधवार सुबह सदर पुलिस ने नागरिक अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम करने के बाद परिजन शव लेकर भिवानी में मुख्य मार्ग पर बैठ गये और वहां उन्होंने जाम लगा दिया। धरने पर बैठे परिजनों एवं ग्रामीणों का कहना है कि जब तक हत्यारे पुलिस द्वारा गिरफ्तार नहीं किए जाएंगे वह जाम नहीं खोलेंगे।

थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के भाई भरत की शिकायत पर इस संबंध में हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस ने तहकीकात शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस परिजनों को समझाने को प्रयास कर रही है।

Web Title: Sultanpur 70-year old father Mohammad Habib strangled to death his son Mukhtar Sheikh dispute over six bighas land accused had returned from Mumbai three days ago

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे