SSC CGL Exam 2017 पेपर लीक मामला: सीबीआई के हत्थे चढ़े तीन आरोपी, 10 जून तक के लिए भेजे गए पुलिस कस्टडी में

By रोहित कुमार पोरवाल | Updated: June 6, 2019 19:36 IST2019-06-06T19:36:20+5:302019-06-06T19:36:20+5:30

अधिकारियों ने बताया कि परीक्षा के प्रश्नपत्र इस तरह से सेट किए गए थे कि वे परीक्षार्थी को एक निश्चित अनुक्रम में मिल जाएं।

SSC CGL Exam 2017 Paper Leak Case: CBI Arrests 3 persons, Accused remanded to police custody | SSC CGL Exam 2017 पेपर लीक मामला: सीबीआई के हत्थे चढ़े तीन आरोपी, 10 जून तक के लिए भेजे गए पुलिस कस्टडी में

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

HighlightsSSC CGL Exam 2017 पेपर लीक मामले में सीबीआई ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।पेपर लीक मामले के कथित मास्टर माइंड अक्षय कुमार मलिक और दो अन्य आरोपी संदीप माथुर और धर्मेंद्र को दबोचा गया है।

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन (SSC CGL) के वर्ष 2017 के पेपर लीक मामले में जांच एजेंसी सीबीआई को सफलता हाथ लगी है। सीबीआई ने मामले के कथित मास्टर माइंड समेत तीन लोगों को दबोच लिया है। सीबीआई ने दिल्ली से एक और गाजियाबाद से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 

अधिकारियों ने बताया कि स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन के 2017 के पेपर लीक मामले में ये गिरफ्तारियां दिल्ली और गाजियाबाद में चार ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी के बाद हुई हैं। अधिकारियों ने बताया कि परीक्षा पेपर लीक मामले का कथित मास्टर माइंड अक्षय कुमार मलिक और दो अन्य आरोपी संदीप माथुर और धर्मेंद्र को दबोचा गया है। आरोपियों को पुलिस कस्टडी में भेजा गया है।  

इससे पहले अधिकारियों ने कहा था कि सीबीआई ने 17 लोगों को खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी, उनमें 10 सिफी टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारी थे।

आरोप लगा था कि कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) परीक्षा, 2017 का दूसरा टियर का पेपर और उसकी आंसर की 21 फरवरी 2018 को कथित तौर पर लीक हो गई थी और पेपर शुरू होने से पहले सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।


अधिकारियों ने बताया कि परीक्षा के प्रश्नपत्र इस तरह से सेट किए गए थे कि वे परीक्षार्थी को एक निश्चित अनुक्रम में मिल जाएं। आरोपियों को 10 जून तक के लिए पुलिस कस्टडी में लिया गया था।

Web Title: SSC CGL Exam 2017 Paper Leak Case: CBI Arrests 3 persons, Accused remanded to police custody

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे