सोलापुर में पटाखा फैक्टरी में विस्फोट, आग में तीन लोगों की मौत और 4 घायल, नासिक रसायन कंपनी की भट्टी में आग

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 1, 2023 06:41 PM2023-01-01T18:41:57+5:302023-01-01T18:43:23+5:30

सूचना मिलने के बाद दमकल और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया। बार्शी मुंबई से लगभग 400 किलोमीटर दूर स्थित है। 

Solapur Three people dead four injured in fire firecrackers manufacturing unit located Maharashtra Nashik chemical company's boiler One person killed 14 others injured  | सोलापुर में पटाखा फैक्टरी में विस्फोट, आग में तीन लोगों की मौत और 4 घायल, नासिक रसायन कंपनी की भट्टी में आग

बार्शी मुंबई से लगभग 400 किलोमीटर दूर स्थित है। 

Highlightsकंपनी की भट्टी (बॉयलर) में विस्फोट के बाद लगी आग में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए। आग और धुआं दूर से ही देखा जा सकता था।आवाज आसपास के गांवों में भी सुनाई दी।

मुंबईः महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में रविवार को एक पटाखा फैक्टरी में विस्फोट के बाद लगी भीषण आग में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि बार्शी तालुका के शिराला स्थित इकाई में अपराह्न करीब तीन बजे आग लग गई।

उन्होंने कहा, ‘‘पटाखा निर्माण इकाई के अंदर विस्फोट हुआ, जिससे आग लग गई।’’ उन्होंने कहा, ‘‘सूचना मिलने के बाद दमकल और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया।’’ बार्शी मुंबई से लगभग 400 किलोमीटर दूर स्थित है। 

नासिक की रसायन कंपनी में विस्फोट के बाद लगी आग, एक की मौत ‍व 14 व्यक्ति झुलसे; बचाव अभियान जारी

महाराष्ट्र के नासिक जिले में रविवार को एक रसायन कंपनी की भट्टी (बॉयलर) में विस्फोट के बाद लगी आग में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विस्फोट इतना जोरदार था कि इसकी आवाज आसपास के गांवों में भी सुनाई दी। आग और धुआं दूर से ही देखा जा सकता था।

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने औरंगाबाद जिले में एक कार्यक्रम में संवाददाताओं से कहा, “फंसे हुए तीन लोगों में से एक को बचा लिया गया है और दो को बचाने का प्रयास चल रहा है।” उन्होंने कहा, “देवलाली (नासिक जिले में) में वायु सेना स्टेशन बचाव अभियान के लिए एक हेलीकॉप्टर उपलब्ध कराएगा।”

उन्होंने कहा कि यह घटना इगतपुरी तालुका में नासिक-मुंबई राजमार्ग के किनारे मुंढेगांव स्थित इकाई में सुबह करीब 11.30 बजे हुई जब कुछ कर्मचारी परिसर में थे। मुंढेगांव नासिक से लगभग 30 किलोमीटर और मुंबई से करीब 130 किलोमीटर दूर स्थित है। अग्निशमन दल, पुलिस और आपदा मोचन बल के जवान मौके पर पहुंचे।

अधिकारियों ने कहा कि मौके पर आग बुझाने के साथ-साथ खोज एवं बचाव अभियान जारी है। संभागीय राजस्व आयुक्त राधाकृष्ण गामे ने संवाददाताओं को बताया, “विस्फोट के कारण आग लग गई। घटना में एक महिला की मौत हो गई। 14 लोग घायल हो गए हैं और उन्हें अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। घायलों में से चार की हालत गंभीर है।”

उन्होंने कहा, “आमतौर पर, कंपनी में 20 से 25 लोग काम करते हैं। लेकिन, चूंकि यह नए साल का पहला दिन था, इसलिए रविवार को संख्या कम थी। परिसर में बड़ी घास उगी हुई है और हर जगह ज्वलनशील पदार्थ पड़ा हुआ है, ऐसे में हमारा पहला उद्देश्य आग पर काबू पाना है। आग लगने के सही कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। इसमें कुछ समय लगेगा।”

मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा कि 11 घायलों को नासिक के सुयश अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा, “जैसा कि यह एक स्वचालित संयंत्र था, विस्फोट के समय बहुत अधिक लोग मौजूद नहीं थे। सरकार बचाव कार्यों के लिए जो भी प्रयास करने की आवश्यकता होगी, करेगी, कोई कमी नहीं होगी। हमारे अधिकारी, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक मौके पर हैं।”

केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ. भारती पवार ने यहां संवाददाताओं से कहा कि राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ), राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और राज्य के अधिकारियों को घटना के बारे में सूचित कर दिया गया है। नासिक की रहने वाली मंत्री ने कहा कि एसडीआरएफ के जवान घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।

उन्होंने कहा, “विभिन्न अस्पतालों - नासिक जिला सिविल अस्पताल, एसएमबीटी अस्पताल और अन्य चिकित्सा संस्थानों (जरूरत पड़ने पर) में 100 बिस्तर तैयार रखे गए हैं।” नासिक के पालक मंत्री दादा भुसे ने कहा कि मुख्यमंत्री शिंदे स्थिति की जानकारी लेने के लिए घटनास्थल का दौरा कर सकते हैं।

Web Title: Solapur Three people dead four injured in fire firecrackers manufacturing unit located Maharashtra Nashik chemical company's boiler One person killed 14 others injured 

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे