विमान से तार की आड़ में सोने की तस्करी, एयरपोर्ट पर 61.25 लाख रु. का सोना जब्त, 2 गिरफ्तार

By आनंद शर्मा | Updated: September 4, 2024 19:54 IST2024-09-04T19:52:34+5:302024-09-04T19:54:16+5:30

सीमा शुल्क विभाग की एआईयू और एसीयू को विमान से सोने की तस्करी होने की गोपनीय सूचना मिली थी. इस आधार पर दोनों यूनिट के दल ने जाल बिछाकर नागपुर के डॉ. बाबासाहब आंबेडकर अंतरराष्टÑीय विमानतल पर 3 सितंबर की तड़के 4.30 बजे इस कार्रवाई को अंजाम दिया.

Smuggling of gold in plane Rs 61.25 lakh recovered at Nagpur airport Gold seized 2 arrested | विमान से तार की आड़ में सोने की तस्करी, एयरपोर्ट पर 61.25 लाख रु. का सोना जब्त, 2 गिरफ्तार

एआईयू और एसीयू को विमान से सोने की तस्करी होने की गोपनीय सूचना मिली थी

Highlightsविमान से तार की आड़ में सोने की तस्करीदो यात्रियों को नागपुर के एयरपोर्ट पर रंगेहाथों धर दबोचाएआईयू और एसीयू को विमान से सोने की तस्करी होने की गोपनीय सूचना मिली थी

नागपुर : सीमा शुल्क विभाग ने तार की आड़ में विमान से सोने की तस्करी कर रहे दो यात्रियों को नागपुर के एयरपोर्ट पर रंगेहाथों धरदबोचा. उनके पास से 61.25 लाख रुपए कीमत का 859.33 ग्राम सोना बरामद किया गया. ये यात्री कतर एयरवेज के विमान से दोहा से नागपुर पहुंचे थे. नागपुर के सीमा शुल्क विभाग की एयर इंटेलिजेंस यूनिट (एआईयू) और एयर कस्टम्स यूनिट (एसीयू) ने यह कार्रवाई सीमा शुल्क आयुक्त (नागपुर) अविनाश थेटे के मार्गदर्शन और निगरानी में की.

प्राप्त जानकारी के अनुसार सीमा शुल्क विभाग की एआईयू और एसीयू को विमान से सोने की तस्करी होने की गोपनीय सूचना मिली थी. इस आधार पर दोनों यूनिट के दल ने जाल बिछाकर नागपुर के डॉ. बाबासाहब आंबेडकर अंतरराष्टÑीय विमानतल पर 3 सितंबर की तड़के 4.30 बजे इस कार्रवाई को अंजाम दिया. इस दौरान आरोपी हवाई यात्रियों ने अपनी दोनों ट्रॉली बैग में सिल्वर कलर के मोटे तार में सोना छुपाकर रखा था. तार के स्वरूप में सोने पर सिल्वर रंग का पदार्थ लगा हुआ था. इसे बैगेज स्क्रीनिंग मशीन में आमतौर पर आसानी से पकड़ा नहीं जा सकता है.

हालांकि, एआईयू के सहायक आयुक्त अंजूम ताड़वी को मिली गोपनीय जानकारी के आधार पर सहायक आयुक्त चरणजीत सिंह, अधीक्षक प्रकाश बी. कापसे, राजेश खापरे, मनीष पंढरपुरकर, नीता नालगे, निरीक्षक विशाल बोपटे, प्रियंका मीना और हवलदार शैलेंद्र यादव ने आरोपी हवाईयात्रियों के सोना तस्करी के मंसुबों पर पानी फेर दिया. एआईयू और एसीयू के दल ने इस कार्रवाई में कतर एयरवेज की फ्लाइट संख्या क्यूआर-590 से नागपुर आए संबंधित दोनों हवाई यात्रियों के पास से 24 कैरेट का क्रमश: 384.100 और 4745.230 ग्राम सोना जब्त करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में आगे की जांच जारी है.

Web Title: Smuggling of gold in plane Rs 61.25 lakh recovered at Nagpur airport Gold seized 2 arrested

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे