लाइव न्यूज़ :

मूसेवाला हत्याकांडः 5 संदिग्ध देहरादून से हिरासत में लिए गए, 2 मोगा से गिरफ्तार; किसने पीछा किया, हमलावर कौन थे, पंजाब पुलिस को मिले अहम सुराग

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 31, 2022 08:15 IST

पुलिस सूत्रों ने बताया कि हमलावरों को पकड़ने के लिए शुरू किए गए प्रयासों के साथ ही पुलिस सीसीटीवी फुटेज में नजर आने वाले उन लोगों की भूमिका की भी जांच कर रही है, जिन्होंने रविवार को मानसा के एक ढाबे में खाना खाया था।

Open in App
ठळक मुद्देसिद्धू मूसेवाला की हत्याकांड में पंजाब पुलिस ने कई अहम सुराग मिलने के दावे किए हैंपंजाब पुलिस ने सोमवार उत्तराखंड के देहरादून से 5 संदिग्धों को हिरासत में लिया हैपुलिस को मोगा जिले में एक लावारिस कार बरामद हुई है, संदेह है कि हमलावर भागने के लिए इसी का इस्तेमाल किए थे

देहरादून/पंजाबः पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की सनसनीखेज हत्या के सिलसिले में पंजाब पुलिस ने सोमवार को देहरादून से पांच संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया है। वहीं मोगा में बुद्धा गैंगस्टर गिरोह के 2 सदस्य गिरफ्तार किए गए हैं उनके पास से 3 पिस्टल व 6 राउंड कारतूस बरामद किए गए हैं। उनके पास से एक कार भी बरामद हुई है।

पंजाब पुलिस के मुताबिक पांचों लोगों को शिमला बाईपास रोड से गिरफ्तार किया गया है जो चमोली जिले में हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे जा रहे थे। संदिग्धों को गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ के लिए उन्हें पंजाब ले जाया गया। पंजाब पुलिस अब यह पता लगाएगी कि गायक की हत्या में इनकी क्या भूमिका थी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि हमलावरों को पकड़ने के लिए शुरू किए गए प्रयासों के साथ ही पुलिस सीसीटीवी फुटेज में नजर आने वाले उन लोगों की भूमिका की भी जांच कर रही है, जिन्होंने रविवार को मानसा के एक ढाबे में खाना खाया था। ये सीसीटीवी फुटेज उसी ढाबे की है। सूत्रों ने बताया कि सोशल मीडिया पर भी एक अन्य सीसीटीवी फुटेज सामने आयी है, जिसमें दिख रहा है कि मूसेवाला पर हमले से पहले उनके वाहन का पीछा किया जा रहा था। फरीदकोट रेंज के पुलिस महानिरीक्षक प्रदीप यादव ने मानसा में संवाददाताओं से कहा कि मूसेवाला हत्याकांड के संबंध में पुलिस को अहम सुराग मिले हैं।

ढाबे से प्राप्त सीसीटीवी फुटेज के संबंध में पूछे गए सवाल पर यादव ने कहा, ''हमे कुछ अहम सुराग मिले हैं और कुछ लोगों से पूछताछ की गई है। इतना ही नहीं, हमे कई महत्वपूर्ण स्थानों से सुराग मिले हैं और पंजाब पुलिस उन पर काम कर रही है।'' अधिकारी ने कहा, ''साजिश किस तरह रची गई, हम इसका ब्यौरा जल्द साझा करेंगे।''

पुलिस महानिरीक्षक ने एक सवाल के जवाब में कहा कि इस घटना के पीछे कुख्यात अपराधी थे। उन्होंने कहा, '' किसने पीछा किया? हमलावर कौन थे? हम इसका खुलासा करेंगे।'' इस मामले में कितने लोगों से पूछताछ की गई, इस सवाल पर यादव ने कहा कि संवेदनशील मामला होने के चलते वह इस बारे में अधिक विवरण साझा नहीं कर सकते।

इस बीच, पुलिस ने कहा कि मोगा जिले में एक लावारिस कार बरामद हुई है, जिसे लेकर संदेह है कि हमलावर वारदात को अंजाम देने के बाद इसी वाहन से फरार हुए थे। उन्होंने कहा कि फोरेंसिक दल कार की पड़ताल कर रहा है। गौरतलब है कि पंजाब के मानसा जिले में रविवार को अज्ञात हमलावरों ने मशहूर पंजाबी गायक मूसेवाला (28) की गोली मारकर हत्या कर दी थी। राज्य सरकार द्वारा मूसेवाला की सुरक्षा कम किए जाने के एक दिन बाद यह घटना हुई।

माना जाता है कि 10-12 लोगों ने गायक और उसके दो दोस्तों पर पॉइंट-ब्लैंक रेंज में 30 राउंड फायर किए, जो गंभीर रूप से घायल हो गए। कनाडा के गोल्डी बरार गैंगस्टर और लॉरेंस बिश्नोई ने हत्या की जिम्मेदारी ली है। हत्या ने एक बड़ा राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया है और पंजाब सरकार को नुकसान उठाना पड़ रहा है। पंजाब पुलिस मामले में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। 

भाषा इनपुट के साथ

टॅग्स :सिद्धू मूसेवालाPunjab Policeउत्तराखण्डक्राइम न्यूज हिंदी
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्ट20 साल की नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर हत्या, पिता ने कहा-महेंद्रगढ़ के उपेंद्र कुमार ने बेटी का अपहरण कर किया दुष्कर्म और लाडो को मार डाला

भारतजलवायु परिवर्तन का शिकार होती महिलाएं 

क्राइम अलर्टपति से अलग होकर महिला छात्रावास में रह रही थी पत्नी, मिलने के बहाने से हॉस्टल गया और कहासुनी के बाद दरांती से काटा, शव के साथ सेल्फी ले व्हाट्सएप स्टेटस पर डाला, वीडियो

क्राइम अलर्टपहले गोली मारी और फिर सिर पर टाइल से वार कर मारा?, पिता और भाई ने प्रेमी सक्षम ताटे की हत्या की, 21 वर्षीय प्रेमिका आंचल मामिडवार ने शव से किया शादी, वीडियो वायरल

क्राइम अलर्टचार युवकों ने युवक को बेल्ट और चप्पलों से पीटने के बाद थूक चाटने पर किया मजबूर, सोशल मीडिया पर वायरल

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टNanded Honor Killing: प्रेम संबंध के चलते दलित युवक की हत्या के आरोप में 1 और आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित परिवार को दी गई सुरक्षा

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

क्राइम अलर्टThane News: शौहर के तलाक न देने पर बेगम ने रची साजिश, भाई संग मिलकर किया कत्ल; गिरफ्तार

क्राइम अलर्टGhaziabad: मोदीनगर में नकाबपोश व्यक्ति ने 80 साल के ज्वेलरी शॉप के मालिक की चाकू मारकर हत्या की, फिर हमलावर से भिड़ा शख्स, देखें डिस्टर्बिंग वीडियो

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत