Shravasti Crime News: डीजे रखवाने के बाद जेनरेटर लादने को कहा, मना करने पर शराब की बोतल में पेशाब कर दलित किशोर को पिलाने का प्रयास किया, तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 12, 2024 13:00 IST2024-07-12T12:59:47+5:302024-07-12T13:00:49+5:30

Shravasti Crime News: शिकायत में कहा गया था कि गांव के निवासी किशन उर्फ भूरे तिवारी ने बीती एक जुलाई को उसके 15 वर्षीय छोटे भाई से एक वाहन पर डीजे रखवाने को कहा था।

Shravasti Crime News hiring DJ asked load generator refused tried Dalit teenager drink urine liquor bottle threatened kill gun uttar pradesh police | Shravasti Crime News: डीजे रखवाने के बाद जेनरेटर लादने को कहा, मना करने पर शराब की बोतल में पेशाब कर दलित किशोर को पिलाने का प्रयास किया, तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी

सांकेतिक फोटो

Highlightsडीजे रखवाने के बाद जेनरेटर भी लदवाने को कहा गया। दिलीप मिश्रा ने शराब की बोतल में पेशाब कर जबरन पिलाने का प्रयास किया।तमंचा दिखाते हुए जान से मारने की धमकी दी गई।

Shravasti Crime News: श्रावस्ती जिले में एक दलित किशोर को बोतल में भरकर कथित तौर पर पेशाब पिलाने के प्रयास के मामले में पुलिस ने तीन अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक महिमा नाथ उपाध्याय ने शुक्रवार को बताया कि जिले के गिलौला थाने के रामपुर त्रिभौना निवासी एक युवक ने नौ जुलाई 2024 को पुलिस अधीक्षक से मिलकर कथित घटना की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में कहा गया था कि गांव के निवासी किशन उर्फ भूरे तिवारी ने बीती एक जुलाई को उसके 15 वर्षीय छोटे भाई से एक वाहन पर डीजे रखवाने को कहा था।

उसे डीजे रखवाने के बाद जेनरेटर भी लदवाने को कहा गया। किशोर के मना करने पर गांव के ही निवासी दिलीप मिश्रा व सत्यम तिवारी ने उसे रोक कर कहा कि जनरेटर लदवाने बाद ही उसे वहां से जाने दिया जाएगा। शिकायत के अनुसार, इसी दौरान दिलीप मिश्रा ने शराब की बोतल में पेशाब कर उसे जबरन पिलाने का प्रयास किया।

किशोर के विरोध करने पर उसे मारा पीटा गया और तमंचा दिखाते हुए जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़ित द्वारा मामले की शिकायत श्रावस्ती के पुलिस अधीक्षक से किए जाने पर स्थानीय पुलिस ने तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर तीनों आरोपियों किशन उर्फ भूरे तिवारी, दिलीप मिश्रा व सत्यम तिवारी को गिरफ्तार किया है। मामले की विवेचना क्षेत्राधिकारी, इकौना द्वारा की जा रही है। 

Web Title: Shravasti Crime News hiring DJ asked load generator refused tried Dalit teenager drink urine liquor bottle threatened kill gun uttar pradesh police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे