श्रद्धा मर्डर केस: आरोपी आफताब ने हत्याकांड के 20 दिनों के भीतर ही फंसा ली थी दूसरी लड़की, रूम पर भी लाता था उसे

By रुस्तम राणा | Published: November 15, 2022 02:56 PM2022-11-15T14:56:33+5:302022-11-15T16:16:20+5:30

दिल्ली पुलिस की पूछताछ में यह पता चला है कि हत्याकांड को अंजाम देने के महज 20 दिनों के भीतर आफताब पूनावाला ने अपनी दूसरी गर्लफ्रैंड भी बना ली थी। साथ ही उसे वह अपने उस कमरे में भी लाता था जहां उसने श्रद्धा के शवों को टुकड़ों टुकड़ों में बांट दिया था। 

Shraddha Walker Murder case accused Aftab Amin Poonawalla made another girlfrined within 20 days after murder | श्रद्धा मर्डर केस: आरोपी आफताब ने हत्याकांड के 20 दिनों के भीतर ही फंसा ली थी दूसरी लड़की, रूम पर भी लाता था उसे

श्रद्धा मर्डर केस: आरोपी आफताब ने हत्याकांड के 20 दिनों के भीतर ही फंसा ली थी दूसरी लड़की, रूम पर भी लाता था उसे

Highlightsदिल्ली पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने नई गर्लफ्रैंड बम्बल ऐप के जरिए बनाई थीहत्याकांड के बाद आफताब लगातार अपनी नई गर्लफ्रैंड को डेट करता रहावह अपनी नई गर्लफ्रैंड को उसी किराए के घर कई बार लेकर आया जहां उसने श्रद्धा के 35 टुकड़े किए थे

Shraddha Walker Murder Case: श्रद्धा वालकर की हत्याकांड का आरोपी आफताब अमीन पूनावाला शातिर दिमाग तो है ही, साथ ही वह लड़कियों को फंसाने में भी माहिर है। इसकी बानगी इस बात से देखने को मिलती है कि 18 मई 2022 को हत्याकांड को अंजाम देने के महज 20 दिनों के बाद उसने अपनी दूसरी गर्लफ्रैंड भी बना ली थी। साथ ही उसे वह अपने उस कमरे में भी लाता था जहां उसने श्रद्धा के शवों को टुकड़ों टुकड़ों में बांट दिया था। 

दिल्ली पुलिस की पूछताछ में यह सामने आया है कि आरोपी ने नई गर्लफ्रैंड बम्बल ऐप के जरिए बनाई थी और अगले दिन से वह उससे साथ डेट पर जाने लगा। पुलिस के अनुसार, हत्याकांड के बाद आफताब लगातार अपनी नई गर्लफ्रैंड के साथ डेट पर जाता रहा। वह अपनी इस नई गर्लफ्रैंड को उसी किराए के घर कई बार लेकर आया जहां उसने श्रद्धा के 35 टुकड़े किए थे। हैरत की बात यह कि उस समय श्रद्धा टुकड़ों के रूप में फ्रीजर में ही थी। 

बम्बल ऐप के जरिए ही आफताब और श्रद्धा का एक-दूसरे से परिचय हुआ था। इसके बाद दोनों का ये परिचय रिश्ते में बदल गया। घरवालों से बगावत कर वह आफताब के साथ दिल्ली चली आई। लेकिन बाद में जब श्रद्धा ने आफताब पर शादी के लिए दबाव बनाया तो उसे मौत मिली।  पुलिस के अनुसार, आरोपी ने अपने बयान में कहा कि श्रद्धा और उसके बीच अक्सर शादी को लेकर झगड़ा होता था। वह आफताब पर शादी का दबाव बनाती थी। आरोपी ने छुटकारा पाने के लिए उसका मर्डर कर दिया।

दिल्ली पुलिस की पूछताछ में यह भी आरोपी ने खुलासा किया है कि उसने श्रद्धा का मोबाइल महाराष्ट्र में ही फेंक दिया था, जिससे कि श्रद्धा की लोकेशन पुलिस को महाराष्ट्र में मिले और उसका यह दावा ठोस हो जाए कि श्रद्धा यहां से चली गई है। हालांकि पुलिस को अब तक श्रद्धा का मोबाइल बरामद नहीं हुआ है। पुलिस उसके मोबाइल का आखिरी लोकेशन तलाश रही है।     

Web Title: Shraddha Walker Murder case accused Aftab Amin Poonawalla made another girlfrined within 20 days after murder

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे