श्रद्धा मर्डर केस: महरौली के जंगल में तलाशी के दौरान पुलिस को बरामद हुई जांघ और हाथ की हड्डियां

By रुस्तम राणा | Published: November 19, 2022 04:21 PM2022-11-19T16:21:32+5:302022-11-19T16:21:32+5:30

पुलिस को महरौली वन क्षेत्र में तलाशी के दौरान कुछ हड्डियां मिलीं। पुलिस को एक बड़ी हड्डी मिली जो फीमर की हड्डी की तरह दिखाई दे रही थी। इसे जांघ की हड्डी भी कहा जाता है, जो शरीर की सबसे लंबी हड्डी होती है।

Shraddha murder case Cops recover femur, other bones after searches at Mehrauli forest | श्रद्धा मर्डर केस: महरौली के जंगल में तलाशी के दौरान पुलिस को बरामद हुई जांघ और हाथ की हड्डियां

श्रद्धा मर्डर केस: महरौली के जंगल में तलाशी के दौरान पुलिस को बरामद हुई जांघ और हाथ की हड्डियां

Highlightsतलाशी के दौरान पुलिस को एक बड़ी हड्डी मिली जो फीमर की हड्डी की तरह दिखाई दे रही थीइसके अलावा पुलिस को कलाई और कोहनी के बीच की हड्डी, घुटने की टोपी भी बरामद हुई है हालांकि, पुलिस अधिकारी इस बात को लेकर अनिश्चित हैं कि हड्डियां श्रद्धा की हैं या नहीं, जो फोरेंसिक जांच के बाद पता चलेगा

नई दिल्ली: श्रद्धा हत्याकांड की जांच में आए दिन कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। हाल के घटनाक्रम में, पुलिस को महरौली के जंगल में तीन और हड्डियां मिलीं, जो कथित तौर पर पीड़ित की हो सकती हैं। दिल्ली पुलिस की टीम ने 16 नवंबर को तीन बार जंगल का दौरा किया। पुलिस को सुबह 6 बजे तलाशी के दौरान कुछ हड्डियां मिलीं। दिल्ली पुलिस की टीम सुबह 9 बजे फिर महरौली वन क्षेत्र में 100 फुट सड़क के पास पहुंची, और जो हुआ वह चौंकाने वाला था। 

पुलिस को एक बड़ी हड्डी मिली जो फीमर की हड्डी की तरह दिखाई दे रही थी (जिसे जांघ की हड्डी भी कहा जाता है, जो शरीर की सबसे लंबी हड्डी होती है)। तीसरे राउंड के दौरान दिल्ली पुलिस की टीम छतरपुर एन्क्लेव के पास जंगल क्षेत्र और मेट्रो पिलर के पास जंगल क्षेत्र में पहुंची। जहां उन्हें रेडियस-उलना (कलाई और कोहनी के बीच की हड्डी), पटेला (घुटने की टोपी) और फीमर जैसी हड्डियाँ बरामद हुई है।

पुलिस ने बताया कि बरामद हड्डियों में कटे के निशान हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें किसी बड़े धारदार हथियार से काटा गया है। हालांकि, पुलिस अधिकारी इस बात को लेकर अनिश्चित हैं कि हड्डियां श्रद्धा की हैं या नहीं। पुलिस ने कहा कि फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी की जांच के बाद ही तस्वीर साफ हो सकेगी।

मुख्य आरोपी और श्रद्धा वालकर के लिव-इन पार्टनर, आफताब अमीन पूनावाला के कबूलनामे के बाद, पुलिस ने महरौली के जंगल में कम से कम तीन दौर की तलाशी ली, जहाँ आफताब ने अपनी प्रेमिका की हत्या करने के बाद 20 दिनों की अवधि में उसके शरीर के अंगों को फेंक दिया था। पहले आफताब ने श्रद्धा के शरीर के 35 टुकड़े किए और उन्हें फ्रिज में रखा था। आफताब ने सोमवार को गिरफ्तारी के बाद यह सब कबूल किया था। पुलिस आफताब को महरौली के जंगल में भी ले गई थी ताकि उन जगहों की पहचान की जा सके जहां उसने श्रद्धा के शरीर के अंगों को फेंका था।

Web Title: Shraddha murder case Cops recover femur, other bones after searches at Mehrauli forest

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे