Shivpuri Primary School:गुरुजी के पास पैसा ही पैसा?, 52 भूखंड, दुकान, मकान, वाहन, सोना-चांदी समेत 8.36 करोड़ की संपत्ति, शिक्षक सुरेश सिंह भदौरिया के आवास पर छापा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 6, 2025 14:22 IST2025-02-06T14:20:18+5:302025-02-06T14:22:47+5:30

Shivpuri Primary School: पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) डी.पी. गुप्ता ने बताया कि ग्वालियर पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने बुधवार सुबह जिले के भौंती कस्बे में शिक्षक सुरेश सिंह भदौरिया के आवास पर छापा मारा।

Shivpuri Primary School teacher Suresh Singh Bhadauria raid worth 8-36 crores 52 plots, shops, houses, vehicles, gold silver property madhya pradesh | Shivpuri Primary School:गुरुजी के पास पैसा ही पैसा?, 52 भूखंड, दुकान, मकान, वाहन, सोना-चांदी समेत 8.36 करोड़ की संपत्ति, शिक्षक सुरेश सिंह भदौरिया के आवास पर छापा

सांकेतिक फोटो

Highlights52 भूखंड, दुकानें, मकान, वाहन, सोना-चांदी समेत 8.36 करोड़ रुपये से अधिक संपत्ति है। अब तक अपनी नौकरी से कुल 38.04 लाख रुपये का वेतन अर्जित किया है।शिक्षक के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

Shivpuri Primary School: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में सरकारी प्राथमिक विद्यालय के एक शिक्षक के पास 52 भूखंड समेत 8.36 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति पायी गयी है जो उसकी आय के ज्ञात स्रोत से अधिक है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) डी.पी. गुप्ता ने बताया कि ग्वालियर पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने बुधवार सुबह जिले के भौंती कस्बे में शिक्षक सुरेश सिंह भदौरिया के आवास पर छापा मारा।

ईओडब्ल्यू ने एक विज्ञप्ति में बताया कि भदौरिया एवं उसके परिवार के पास सामूहिक रूप से 52 भूखंड, दुकानें, मकान, वाहन, सोना-चांदी समेत 8.36 करोड़ रुपये से अधिक संपत्ति है। ईओडब्ल्यू की जांच के अनुसार, भदौरिया ने अब तक अपनी नौकरी से कुल 38.04 लाख रुपये का वेतन अर्जित किया है।

छापेमारी के दौरान ईओडब्ल्यू ने 12 बैंक पासबुक और कई भूमि स्वामित्व दस्तावेज बरामद किए, जिनकी जांचकर्ता आगे की जानकारी के लिए छानबीन कर रहे हैं। अधिकारी ने बताया कि शिक्षक के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

Web Title: Shivpuri Primary School teacher Suresh Singh Bhadauria raid worth 8-36 crores 52 plots, shops, houses, vehicles, gold silver property madhya pradesh

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे