Sheikhpura Crime News: थाना से महज 200 मीटर दूरी पर लूट, 2 करोड़ से अधिक का सोना और 2 लाख नकद लेकर फरार, पुलिस को भनक नहीं!

By एस पी सिन्हा | Published: December 18, 2023 05:06 PM2023-12-18T17:06:13+5:302023-12-18T17:07:16+5:30

Sheikhpura Crime News: शेखपुरा के बरबीघा थाना क्षेत्र के हटिया मोड़ के पास बेखौफ लुटेरों ने लूट की एक बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए आशीर्वाद गोल्ड रिंग ब्रांच से 2 करोड़ से अधिक का सोना और 2 लाख नकद लूटकर भाग निकले। 

Sheikhpura Crime News robbers looted gold worth more than Rs 2 crore and Rs 2 lakh in cash in broad daylight Bihar's Sheikhpura | Sheikhpura Crime News: थाना से महज 200 मीटर दूरी पर लूट, 2 करोड़ से अधिक का सोना और 2 लाख नकद लेकर फरार, पुलिस को भनक नहीं!

सांकेतिक फोटो

Highlightsबेखौफ अपराधी आए दिन अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।घटना को अंजाम बरबीघा थाना से महज 200 मीटर दूरी पर दिया गया।  वारदात को अंजाम दिया है और करोड़ों के जेवरात के साथ नौ-दो ग्यारह हो गए।

Sheikhpura Crime News: बिहार में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। राज्य में लूट, हत्या, चोरी डकैती और बलात्कार की घटनाएं आम हो गई हैं। बेखौफ अपराधी आए दिन अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।

इसी कड़ी में शेखपुरा के बरबीघा थाना क्षेत्र के हटिया मोड़ के पास बेखौफ लुटेरों ने लूट की एक बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए आशीर्वाद गोल्ड रिंग ब्रांच से 2 करोड़ से अधिक का सोना और 2 लाख नकद लूटकर भाग निकले। घटना को अंजाम बरबीघा थाना से महज 200 मीटर दूरी पर दिया गया। 

प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो अज्ञात अपराधियों ने पिस्टल की नोक पर लूट की इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया है और करोड़ों के जेवरात के साथ नौ-दो ग्यारह हो गए। घटना के बाद बैंक कर्मियों ने इस बात की जानकारी बरबीघा थाना को दिया। जिसके बाद बरबीघा थाना की टीम बैंक पहुंची और छानबीन में जुट गई है।

बैंक के असिस्टेंट मैनेजर विकास कुमार ने बताया कि आधा दर्जन की संख्या में बैंक लुटेरे आए और पहले गोल्ड लोन लेने के बारे में पूछा फिर थोड़ी देर बाद बैंक में काम कर रहे तीनों कर्मचारियों को गन पॉइंट पर ले लिया। अपराधी करीब 20 मिनट तक एक-एक कर सभी स्टाफ के साथ मारपीट करते हुए गन पॉइंट के बल पर तिजोरी को खुलवाकर पांच किलो सोना कीमत लगभग 2 करोड़ रुपया और नगद लूट कर फरार हो गए।

उन्होंने बताया कि बैंक में रखा सारा सोना ग्राहकों का था जो 228 पैकेट में अलग-अलग रखा गया था। जिसमें से 224 पैकेट लुटेरा लेकर फरार हो गया। एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है ।पुलिस मौके पर पहुंची है और आसपास लगे सीसीटीवी के कैमरों को भी खंगाला जा रहा है।

Web Title: Sheikhpura Crime News robbers looted gold worth more than Rs 2 crore and Rs 2 lakh in cash in broad daylight Bihar's Sheikhpura

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे