शाहजहांपुरः वाहन चेकिंग कर रही थी पुलिस, बारात में शामिल होने जा रहे थे पति-पत्नी, पुलिसकर्मी ने बाइक पर डंडा मारा, संतुलन बिगड़ा और नीचे गिरने के बाद डंपर से कुचलकर मौत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 21, 2025 14:36 IST2025-04-21T14:34:54+5:302025-04-21T14:36:14+5:30

Shahjahanpur: पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश द्विवेदी ने सोमवार को बताया कि थाना निगोही अंतर्गत धूलिया मोड़ के पास पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी। रविवार शाम कल्याणपुर निवासी प्रदीप अपनी पत्नी के साथ बारात में शामिल होने जा रहे थे।

Shahjahanpur Police checking vehicles husband wife attend wedding procession policeman hit bike stick lost balance fell down crushed death dumper | शाहजहांपुरः वाहन चेकिंग कर रही थी पुलिस, बारात में शामिल होने जा रहे थे पति-पत्नी, पुलिसकर्मी ने बाइक पर डंडा मारा, संतुलन बिगड़ा और नीचे गिरने के बाद डंपर से कुचलकर मौत

सांकेतिक फोटो

Highlightsआरोप है कि इस दौरान पुलिसकर्मी ने बाइक पर डंडा मार दिया। डंडा मारने के चलते बाइक का संतुलन बिगड़ गया।बैठी प्रदीप की पत्नी अमरावती (34) गिर पड़ी

Shahjahanpur: शाहजहांपुर जिले में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मी द्वारा कथित रूप से डंडा मारने के बाद बाइक से गिरी एक महिला की ट्रक से कुचलकर मौत हो गयी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया। पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश द्विवेदी ने सोमवार को बताया कि थाना निगोही अंतर्गत धूलिया मोड़ के पास पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी। रविवार शाम कल्याणपुर निवासी प्रदीप अपनी पत्नी के साथ बारात में शामिल होने जा रहे थे।

आरोप है कि इस दौरान पुलिसकर्मी ने बाइक पर डंडा मार दिया। एसपी ने बताया कि डंडा मारने के चलते बाइक का संतुलन बिगड़ गया और उस पर बैठी प्रदीप की पत्नी अमरावती (34) गिर पड़ी और पीछे चल रहे डंपर से कुचलकर उनकी मौत हो गयी। इस घटना के बाद ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया जो रात में दो बजे प्रशासन तथा पुलिस अधिकारियों ने खत्म कराया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की जांच पुलिस अधीक्षक (नगर) देवेंद्र कुमार को सौंपी गयी है। मामले में निगोही थाना के उप निरीक्षक ऋषिपाल तथा डंपर चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। पुलिस ने मृत महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

सोशल मीडिया पर तिलहर क्षेत्र की भाजपा विधायक सलोना कुशवाहा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आया है जिसमें वह पुलिसकर्मियों पर नाराजगी जाहिर करते हुए कह रही हैं कि "शादी विवाह का सीजन चल रहा है, ऐसे में रोज-रोज चेकिंग करने के लिए मैंने मना किया था।” विधायक सलोना कुशवाहा ने सोमवार को बताया कि प्रशासन पूरे मामले की जांच कर रहा है। 

Web Title: Shahjahanpur Police checking vehicles husband wife attend wedding procession policeman hit bike stick lost balance fell down crushed death dumper

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे