ठळक मुद्दे देर रात करीब 12 बजे शकील के साले निहाल खान (32) की उनके भाई कामिल से झड़प हो गयी। कामिल ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से निहाल को गोली मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।कामिल फरार है और उसे पकड़ने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
Shahjahanpur Crime News: शाहजहांपुर जिले में नगर पालिका अध्यक्ष के साले की उन्हीं के भाई ने अपनी लाइसेंसी राइफल से गोली मारकर कथित तौर पर हत्या कर दी। अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार अवस्थी ने बृहस्पतिवार को बताया कि जलालाबाद नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष शकील अहमद खान के घर पर बुधवार रात उनके बेटे की शादी से संबंधित कार्यक्रम हो रहा था। देर रात करीब 12 बजे शकील के साले निहाल खान (32) की उनके भाई कामिल से झड़प हो गयी।
उन्होंने बताया कि कामिल ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से निहाल को गोली मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। अवस्थी ने बताया कि कामिल फरार है और उसे पकड़ने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। उनके अनुसार, शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।