Shahjahanpur accident: कार-ट्रक टक्कर, रियाजुल, आमना, गुड़िया, तमन्ना और नूर की मौत, 5 गंभीर घायल, शादी में आया था परिवार, घर में मातम?
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 19, 2024 11:45 IST2024-12-19T11:42:39+5:302024-12-19T11:45:41+5:30
Shahjahanpur accident:पुलिस ने बताया कि हादसा बुधवार रात करीब 10 बजे बरेली-इटावा मार्ग पर बरखेड़ा जयपाल चौराहे के पास हुआ जब जिले के कांट कस्बे के निवासी रियाजुल अली अपने परिवार के साथ कार से दिल्ली जा रहे थे तभी सामने से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई।

Shahjahanpur accident
Shahjahanpur accident: शाहजहांपुर जिले में कार और ट्रक की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई और इतने ही लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर शोक व्यक्त किया है। पुलिस ने बताया कि हादसा बुधवार रात करीब 10 बजे बरेली-इटावा मार्ग पर बरखेड़ा जयपाल चौराहे के पास हुआ जब जिले के कांट कस्बे के निवासी रियाजुल अली अपने परिवार के साथ कार से दिल्ली जा रहे थे तभी सामने से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई।
पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने बताया कि सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार सवारों को बाहर निकाला और मदनापुर के सरकारी अस्पताल ले गई जहां चिकित्सकों ने पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया तथा पांच अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद राजकीय मेडिकल कॉलेज शाहजहांपुर रेफर कर दिया।
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान रियाजुल (45), आमना (42), गुड़िया (नौ), तमन्ना (32) तथा नूर (छह) की मौके पर ही मौत हो गई। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह तथा पुलिस अधीक्षक समेत अन्य अधिकारी रात में मेडिकल कॉलेज पहुंचे और घायलों के बेहतर इलाज की व्यवस्था कराई।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ट्रक को कब्जे में लेकर उसके चालक को हिरासत में ले लिया है। मृतक रियाजुल के चाचा शमशेर अली ने बताया कि रियाजुल दिल्ली में रहकर ही कपड़ों का कारोबार करता था और दो दिन पहले एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए परिवार के साथ यहां आया था।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार के उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
उत्तर प्रदेश के गोंडा में सड़क दुर्घटना में दो सगे भाइयों की मौत
गोंडा में एक मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर 10 फुट गहरे गड्ढे में गिरने और फिर पेड़ से टकराने के कारण दो भाइयों की मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। हादसा बुधवार को इटियाथोक-खरगूपुर मार्ग पर बेंदुली मोड़ पर हुआ। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मनोज कुमार रावत ने कहा, "हादसे में परशराम पुर गांव के रहने वाले अजय (35) और दिलीप (27) की मौत हो गई।
पंजाब के बठिंडा में काम करने वाला अजय ट्रेन से गोंडा जंक्शन पर पहुंचा था। दिलीप उसे बुलेट मोटरसाइकिल पर लेने गया था। दुर्घटना उस समय हुई जब वे घर लौट रहे थे।" थाना प्रभारी (एसएचओ) शेषमणि पांडे ने कहा कि दोनों पीड़ितों ने हेलमेट नहीं पहन रखा था और उन्हें सिर व शरीर के दूसरे हिस्सों पर चोट लगीं।
उन्होंने कहा, "अत्यधिक रक्तस्राव के कारण उनकी मौत हुई।" बेन्दुली मोड़ पर कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। एसएचओ पांडे ने कहा, "पिछले दो वर्ष में इस स्थान पर सड़क दुर्घटनाओं में 10 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। चार अक्टूबर को भी इसी तरह की घटना में ‘एसयूवी’ कार में यात्रा कर रहे चार युवकों की मौत हो गई थी।"