लाइव न्यूज़ :

Seelampur murder: 17 वर्षीय लड़के की चाकू घोंपकर हत्या?, जेल में बंद गैंगस्टर हाशिम बाबा की पत्नी के लिए बाउंसर के रूप में काम कर रही ‘लेडी डॉन’ जिकरा अरेस्ट, अपडेट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 19, 2025 12:36 IST

Seelampur murder: कुणाल को निकट स्थित जेपीसी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Open in App
ठळक मुद्देकुणाल की हत्या की खबर फैलते ही इलाके में तनाव व्याप्त हो गया। लोगों तथा हिंदू संगठनों के कई सदस्यों ने शुक्रवार को प्रदर्शन किया।जिकरा नामक महिला मौजूद थी।

Seelampur murder: उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में 17 वर्षीय एक लड़के की चाकू घोंपकर हत्या किए जाने की घटना के बाद पुलिस ने इस मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया है और तीन लोगों को हिरासत में लिया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि उक्त महिला जेल में बंद गैंगस्टर हाशिम बाबा की पत्नी के लिए बाउंसर के रूप में काम करती थी। पुलिस ने बताया कि न्यू सीलमपुर में बृहस्पतिवार शाम साढ़े सात बजे कुणाल की उसके घर से कुछ ही मीटर की दूरी पर हत्या कर दी गई थी। कुणाल पर उस समय हमला किया गया था जब वह अपने बीमार पिता के लिए चाय बनाने के वास्ते दूध खरीदने के लिए जा रहा था। अधिकारियों ने बताया कि कुणाल को निकट स्थित जेपीसी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

कुणाल की हत्या की खबर फैलते ही इलाके में तनाव व्याप्त हो गया और सैकड़ों स्थानीय लोगों तथा हिंदू संगठनों के कई सदस्यों ने शुक्रवार को प्रदर्शन किया तथा इस वारदात में शामिल अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मृतक के परिजनों ने दावा किया कि जिस वक्त कुणाल की हत्या की गई, उस समय वहां पर जिकरा नामक महिला मौजूद थी।

जिसे इलाके में ‘लेडी डॉन’ के रूप में जाना जाता है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिकरा को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि उसके चचेरे भाई साहिल खान और रिहान मिर्जा को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने हिरासत में लिए गए तीसरे व्यक्ति की पहचान साझा नहीं की है। जिकरा को सोशल मीडिया मंच पर पिस्तौल के साथ वीडियो साझा करने के बाद शस्त्र अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया था। जिकरा जमानत पर बाहर आने के बाद कुणाल के घर के पास किराए के मकान में रह रही थी।

संयुक्त पुलिस आयुक्त (पूर्वी क्षेत्र) पुष्पेन्द्र कुमार ने कहा, ‘‘मामले को सुलझाने के लिए दस टीम बनाई गई हैं और वे सभी संभावित पहलुओं की जांच कर रही हैं। हमने पूछताछ के लिए कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। जल्द ही मामले को सुलझा लिया जाएगा।’’ जिकरा जेल में बंद गैंगस्टर हाशिम बाबा की पत्नी जोया के लिए बाउंसर के रूप में काम करती थी।

सूत्रों ने बताया कि वह (जिकरा) जोया के जेल जाने से पहले कथित तौर पर उसके साथ रह रही थी। ऐसा माना जा रहा है कि जोया की गिरफ्तारी के बाद जिकरा अपना गिरोह बनाने की कोशिश कर रही थी। मृतक के परिजनों ने दावा किया कि कुछ समय पहले कुणाल के समुदाय के कुछ सदस्यों ने जिकरा के चचेरे भाई साहिल पर कथित तौर पर हमला किया था, जिसके बाद पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था। सूत्रों ने बताया कि ऐसा हो सकता है कि साहिल पर हुए हमले का बदला लेने के लिए ही कुणाल की हत्या की गई हो।

पुलिस के सूत्रों के अनुसार, आरोपियों ने शाम के समय कुणाल की हत्या करने से पहले बृहस्पतिवार सुबह उसे चेतावनी दी थी। इस संबंध में एक सूत्र ने कहा, ‘‘आरोपियों ने क्षेत्र स्थित शिव-पार्वती मंदिर के सामने कुणाल को पकड़ लिया। दो लोगों ने उस पर चाकू से वार किया, जबकि दो अन्य लोग देख रहे थे।’’

उन्होंने बताया कि कुणाल किसी तरह घटनास्थल से चंद कदम की दूरी पर स्थित एक क्लिनिक में पहुंचा, जहां चिकित्सक ने उसके घाव पर रुई लगाकर उसकी जान बचाने की कोशिश की। सूत्र ने कहा, ‘‘इसके बाद चिकित्सक ने उसे ई-रिक्शा से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया था।’’

कुणाल के पिता राजदीप सिंह ने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा, ‘‘मैं पिछले तीन महीनों से बीमार था और हाल ही में मेरी सर्जरी हुई थी। मैं कल ही अस्पताल से घर आया था और मैंने अपने बेटे से चाय बनाने के लिए दूध लाने को कहा था, लेकिन अपराधियों ने मेरे बेटे को सड़क पर ही मार डाला।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपने बेटे के लिए न्याय चाहता हूं।

पुलिस हमें सिर्फ आश्वासन दे रही है, लेकिन अभी तक कुछ नहीं किया गया है।’’ मृतक की मां परवीन ने पत्रकारों से कहा, ‘‘जिकरा इलाके में पिस्तौल लेकर घूमती रहती थी। उसके चचेरे भाई साहिल के साथ एक घटना हुई थी, लेकिन मेरा बेटा इसमें शामिल नहीं था। फिर भी उन्होंने उसे मार डाला। उन्होंने उस पर कई बार बेरहमी से चाकू से वार किया।’’

सूत्र ने कहा, ‘‘जिकरा अपना खुद का गिरोह बनाना चाहती थी। वह जोया के जरिए हाशिम बाबा के करीब जाना चाहती थी और उसके मादक पदार्थ के धंधे में भी शामिल होना चाहती थी। हालांकि, जोया को गिरफ्तार किए जाने के बाद उसे झटका लगा।’’ जिकरा ने सोशल मीडिया पर ऐसे बहुत सारे वीडियो साझा किए हैं, जिसमें वह हथियार लहराती हुई नजर आ रही है।

उसके सोशल मीडिया पर 15,000 से ज़्यादा ‘फ़ॉलोअर्स’ हैं। सूत्र ने बताया कि जिकरा कथित तौर पर एक गिरोह का नेतृत्व करती थी, जिसमें 10-12 युवक शामिल हैं और अब कुणाल की हत्या के सिलसिले में इनमें से कुछ की भूमिका का पता चल रहा है।

इस बीच, स्थानीय लोगों और विश्व हिंदू परिषद (विहिप) सहित कुछ हिंदू संगठनों ने इस घटना के खिलाफ प्रदर्शन किया, जिसके बाद इलाके में स्थानीय पुलिस और त्वरित कार्य बल (आरएएफ) को तैनात कर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। इलाके में ‘‘हिंदू पलायन कर रहे हैं’’ और ‘‘कृपया मदद करें, योगी जी’’ लिखे पोस्टर चस्पा किए गए। हालांकि, पुलिस ने बाद में इन्हें हटा दिया। 

टॅग्स :क्राइम न्यूज हिंदीदिल्ली पुलिसहत्या
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्ट4 महिला सहित 9 अरेस्ट, घर में सेक्स रैकेट, 24400 की नकदी, आपतिजनक सामग्री ओर तीन मोटर साइकिल बरामद

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

क्राइम अलर्ट20 साल की नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर हत्या, पिता ने कहा-महेंद्रगढ़ के उपेंद्र कुमार ने बेटी का अपहरण कर किया दुष्कर्म और लाडो को मार डाला

क्राइम अलर्टNanded Honor Killing: प्रेम संबंध के चलते दलित युवक की हत्या के आरोप में 1 और आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित परिवार को दी गई सुरक्षा

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टThane News: शौहर के तलाक न देने पर बेगम ने रची साजिश, भाई संग मिलकर किया कत्ल; गिरफ्तार

क्राइम अलर्टGhaziabad: मोदीनगर में नकाबपोश व्यक्ति ने 80 साल के ज्वेलरी शॉप के मालिक की चाकू मारकर हत्या की, फिर हमलावर से भिड़ा शख्स, देखें डिस्टर्बिंग वीडियो

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत

क्राइम अलर्टNoida News: सौतेले पिता ने 2 बच्चों को नाले में फेंका, राहगीरों ने समय रहते बचाया

क्राइम अलर्टमां नहीं हैवान! बेटे समेत 4 बच्चों को बेरहमी से मारा, साइको लेडी किलर ने बताई करतूत; गिरफ्तार