Muskan Rastogi pregnant: मेरठ जेल में बंद मुस्कान रस्तोगी बनेगी मां?, गर्भवती है मुख्य आरोपी, प्रारंभिक परीक्षण कराया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 7, 2025 23:03 IST2025-04-07T23:02:07+5:302025-04-07T23:03:00+5:30

Saurabh Rajput murder case: वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा ने कहा कि उनके पास अभी तक डॉक्टरों की रिपोर्ट नहीं आई है।

Saurabh Rajput murder case main accused Muskan Rastogi pregnant Preliminary test conducted | Muskan Rastogi pregnant: मेरठ जेल में बंद मुस्कान रस्तोगी बनेगी मां?, गर्भवती है मुख्य आरोपी, प्रारंभिक परीक्षण कराया

file photo

Highlightsअल्ट्रासाउंड जांच की जाएगी, जिससे गर्भ की स्थिति और अवधि स्पष्ट हो सकेगी। मुस्कान गर्भवती है, इसकी सूचना उन्हें अभी मौखिक रूप में ही मिली है।इंदिरा नगर क्षेत्र निवासी सौरभ की तीन मार्च की रात हत्या कर दी गई थी।

Saurabh Rajput murder case: मेरठ के जिला कारागार में निरुद्ध सौरभ राजपूत हत्याकांड की मुख्य आरोपी मुस्कान रस्तोगी के गर्भवती होने की पुष्टि हुई है। अधिकारियों ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. अशोक कटारिया ने बताया कि मुस्कान का प्रारंभिक परीक्षण कराया गया, जिसमें उसकी गर्भावस्था की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि अब अल्ट्रासाउंड जांच की जाएगी, जिससे गर्भ की स्थिति और अवधि स्पष्ट हो सकेगी। इस संबंध में वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा ने कहा कि उनके पास अभी तक डॉक्टरों की रिपोर्ट नहीं आई है।

शर्मा ने कहा कि मुस्कान गर्भवती है, इसकी सूचना उन्हें अभी मौखिक रूप में ही मिली है। उन्होंने बताया कि जेल में आने वाली प्रत्येक महिला कैदी का स्वास्थ्य परीक्षण और गर्भावस्था जांच की प्रक्रिया नियमित रूप से की जाती है तथा मुस्कान की जांच भी इसी प्रक्रिया का हिस्सा थी। इंदिरा नगर क्षेत्र निवासी सौरभ की तीन मार्च की रात हत्या कर दी गई थी।

पुलिस के अनुसार, उसकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने मिलकर यह वारदात की थी। अगले दिन, यानी चार मार्च को दोनों ने शव को छिपाने के लिए एक नीला ड्रम खरीदा और शव के टुकड़े कर उसे सीमेंट एवं मलबे से ढक दिया था।

हत्या के पंद्रह दिन बाद, 18 मार्च को मुस्कान ने पुलिस के समक्ष कथित रूप से अपना जुर्म कबूल कर लिया था। पुलिस के मुताबिक, दोनों आरोपी फिलहाल जेल में हैं। मुस्कान जेल में सिलाई कार्य में जुटी है, जबकि साहिल कृषि कार्य से जुड़ा हुआ है। दोनों को नशा मुक्ति केंद्र की मदद से पुनर्वास प्रक्रिया में भी शामिल किया गया है।

Web Title: Saurabh Rajput murder case main accused Muskan Rastogi pregnant Preliminary test conducted

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे