सारणः अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, पांच लोगों की गई जान, 5 की हालत खराब, मलबे में 10 लोग दबे

By एस पी सिन्हा | Published: July 24, 2022 04:07 PM2022-07-24T16:07:24+5:302022-07-24T18:03:45+5:30

बिहार में सारण जिले के खैरा थाना क्षेत्र के खोदाईबाग बाजार से सटे मस्जिद के पास पटाखा कारोबारी के घर में विस्फोट हो गया. धमाके की आवाज करीब 3 किमी दूर तक सुनी गई.

Saran Explosion illegal firecracker factory five people died condition 5 deteriorated 10 people buried under debris bihar police | सारणः अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, पांच लोगों की गई जान, 5 की हालत खराब, मलबे में 10 लोग दबे

कहा जा रहा है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है.

Highlightsएफएसएल की टीम भी घटना स्थल पर पहुंची है.रिहायशी इलाके में पटाखा फैक्ट्री चलने को लेकर सवाल उठ रहे हैं.खोदाईबाग गांव में गैरकानूनी तरीके से पटाखा बनाने की फैक्ट्री चलाई जा रही है.

पटनाः बिहार में सारण जिले के खैरा थाना क्षेत्र के खोदाईबाग बाजार से सटे मस्जिद के पास पटाखा कारोबारी के घर में विस्फोट होने के बाद पूरा मकान ढह गया. इस धमाके में 5 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 5 की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. करीब 10 लोगों के मलबे में दबे होने की जानकारी सामने आ रही है.

कहा जा रहा है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. धमाका इतना जोरदार था कि यह फैक्ट्री जिस पक्का तीन मंजिला मकान में चलाई जा रही थी, वह पूरी तरह ध्वस्त हो गया. मृतकों में साबिर अली (22) पिता रहमतुल्लाह मियां, मुलाजिम (35) पिता रहमतुल्लाह मिया, सहजाद (5) पिता मुलाजिम की पहचान हो पाई है, जबकि दो अन्य लोगों का नाम नहीं पता चल पाया है.

इस घटना के बाद एफएसएल की टीम भी घटना स्थल पर पहुंची है. स्थानीय लोगों का कहना है कि धमाके की आवाज करीब 3 किमी दूर तक सुनी गई. विस्फोट मस्जिद के पास स्थित मोहम्मद रेयाजू मियां के घर में हुआ है. लोगों के मुताबिक रेयाजू मियां आतिशबाजी के लिए पटाखे बनाता है. वह शादी-विवाह सहित अन्य खुशी के मौके पर आतिशबाजी के लिए पटाखे बेचता है.

लोगों के अनुसार खोदाईबाग गांव में गैरकानूनी तरीके से पटाखा बनाने की फैक्ट्री चलाई जा रही है. विस्फोट के बाद देखते ही देखते मकान में आतिशबाजी शुरू हो गई. मकान में विस्फोट की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंच गई है. घटना वाली जगह पर घेराबंदी कर दी गई है. इसबीच, रिहायशी इलाके में इस से पटाखा फैक्ट्री चलने को लेकर सवाल उठ रहे हैं.

यहां फैक्ट्री में पटाखा बनाने के दौरान विस्फोट का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी खैरा थाना क्षेत्र में बम बनाने के दौरान विस्फोट हो चुका है. इससे पहले जिले के खोदाई बाग के ओलहनपुर में पहले भी दो बार हो बम विस्फोट हो चुका है. यहां करीब 12 अवैध पटाखा फैक्ट्रियां हैं. आज हुए विस्फोट से अनुमान लगाया जा रहा है कि रियाजुल मियां के घर में काफी शक्तिशाली विस्फोटक तैयार किया गया था.

बताया गया कि रेयाजू मियां एवं उसके भाई शब्बीर मियां का परिवार एक ही मकान में रहता था. हालांकि उसके आपराधिक गतिविधि में शामिल होने अथवा संदिग्ध होने की जानकारी ना तो ग्रामीणों ने दी और ना ही खैरा थाना पुलिस ने.

खैरा थाना पुलिस फिलहाल घर के अंदर प्रवेश कर भीतर फंसे लोगों को बाहर निकालने के प्रयास में लगी है. लेकिन रुक-रुक कर हो रहे विस्फोट से पुलिसकर्मियों तथा स्थानीय लोगों के कदम रुक जा रहे हैं. घटनास्थल पर छपरा सदर के एसडीपीओ मुनेश्वर प्रसाद सिंह एवं फायर ब्रिगेड की टीम सहित कई थाने की पुलिस पहुंची है.

Web Title: Saran Explosion illegal firecracker factory five people died condition 5 deteriorated 10 people buried under debris bihar police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे