नई दिल्ली, 14 जुलाई: उत्तर प्रदेश के संभल में दंबगों ने एक बेहद ही दर्दनाक घटना को अंजाम दिया है। आरोपियों ने पहले महिला से रेप करने की कोशिश की, लेकिन जब महिला ने घटना का विरोध किया है तो उन्होंने महिला को जिंदा जला दिया। घटना के बाद फॉरेंसिंक टीम और पुलिस जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंची है। महिला की लाश पोस्टमार्टम के लिए भेज गया है। पुलिस के मुताबिक उन्हें मृतका के परिवार वालों को एफआईआर दर्ज कराने के लिए कहा है, ताकि वो आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर सकें।
खबर के मुताबिक रजपुरा थाना के पाठकपुर गांव के ही चार दंबग युवकों ने मृतका को पहले उसके घर से अगवा किया। फिर रेप करने की कोशिश की और नाकाम होने पर घटना को अंजाम दे दिया। महिला ने घटना की जानकारी अपने भाई को दी थी। मृतका और उसके भाई के बीच हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग सामने आई है। इसके अलावा मृतका ने मदद के लिए पहले डायल-100 पर भी फोन किया था। लेकिन वहां से उसे कोई मदद नहीं मिल पाई है। मृतक महिला की 6 साल की बच्ची है और उसका पति दिल्ली में रह कर काम करता है।
वहीं मृतका के घरवालों का कहना है इन दंबगों की नजर बहुत पहले सी ही उस पर थी। बहुत बार उन्होंने उसके साथ छेड़खानी भी की थी, जिस लेकर बहस भी हो चुकी थी। जिसकी वजह से दंबगों ने पहले घर में घुसकर मारपीट की। फिर उसे उठाकर ले गए।
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!