समस्तीपुरः कोर्ट में पेशी के दौरान 5 कैदी फरार, 1 को पुलिस ने धर दबोचा, 4 पकड़ से बाहर

By एस पी सिन्हा | Updated: May 28, 2025 18:26 IST2025-05-28T18:25:20+5:302025-05-28T18:26:40+5:30

कोर्ट परिसर स्थित कोर्ट हाजत के गेट खोलने के दौरान सिपाही से हाथ छुड़ाकर कुल पांच कैदी भागने लगे।

Samastipur Bihar 5 prisoners absconded court appearance one caught police four remained out of reach | समस्तीपुरः कोर्ट में पेशी के दौरान 5 कैदी फरार, 1 को पुलिस ने धर दबोचा, 4 पकड़ से बाहर

सांकेतिक फोटो

Highlightsफरार कैदियों में सरायरंजन थाने मे आधे दर्जन लूट कांड समेत अन्य मामलों में आरोपी शामिल है।प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस कैदियों को कोर्ट में पेशी के लिए लेकर पहुंची थी।बाकी चार कैदी पुलिस की पकड़ से बाहर निकल गए और फरार हो गए।

पटनाः बिहार के समस्तीपुर में कोर्ट परिसर से बुधवार को पेशी के दौरान पांच कैदी फरार हो गए। हालांकि इनमें से एक कैदी को वहीं पर पकड़ लिया गया। जबकि चार कुख्यात कैदी फरार होने में कामयाब रहे। फरार कैदियों में नगर थाना क्षेत्र में बीते वर्ष हुए बहुचर्चित अनिल ज्वेलर्स लूटकांड का आरोपी राजनंदन उर्फ छोटू उर्फ हंटर भी शामिल है। वहीं, अन्य फरार कैदियों में सरायरंजन थाने मे आधे दर्जन लूट कांड समेत अन्य मामलों में आरोपी शामिल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस कैदियों को कोर्ट में पेशी के लिए लेकर पहुंची थी।

तभी कोर्ट परिसर स्थित कोर्ट हाजत के गेट खोलने के दौरान सिपाही से हाथ छुड़ाकर कुल पांच कैदी भागने लगे। हालांकि, तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक कैदी नागेंद्र कुमार को मौके पर ही दबोच लिया। वह भी फरार होने की कोशिश कर रहा था। लेकिन बाकी चार कैदी पुलिस की पकड़ से बाहर निकल गए और फरार हो गए।

अन्य तीन कैदियों की पहचान सरायरंजन थाना क्षेत्र में लूट कांड समेत आधा दर्जन मामलों में आरोपी कैदी अरविंद सहनी, मनीष कुमार और मंजीत कुमार के रूप में की गई है। फरारी की इस बड़ी घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। सदर डीएसपी संजय पांडेय अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गए हैं।

सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया है और फरार कैदियों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी की जा रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार घटना में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है। वहीं यह सवाल भी उठने लगे हैं कि कोर्ट परिसर जैसी सुरक्षित जगह से कैदी कैसे फरार हो गए?

Web Title: Samastipur Bihar 5 prisoners absconded court appearance one caught police four remained out of reach

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे