सहारनपुरः सहारनपुर जिले में थाना गंगोह क्षेत्र में एक महिला ने अपनी तीन बेटियों को जहर देकर खुद भी जहर खा लिया जिससे महिला और उसकी दो पुत्रियों की मौत हो गई तथा तीसरी पुत्री की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सागर जैन ने बताया कि जिले के गंगोह कस्बे के टाकान मोहल्ला निवासी संजय बैटरी रिक्शा चलाता है।
घर में उसकी पत्नी ममता (26) और तीन बेटियां आर्ची (5), सोना (3) और आरवी (2) रहती थीं। जैन ने बताया कि बुधवार को बच्चों के खेलने को लेकर ममता की अपनी चचिया सास से कहासुनी हो गई जिसके बाद ममता ने गुस्से में अपनी तीनों बेटियों को जहर दे दिया और खुद भी खा लिया।
जैन ने बताया कि घटना के समय संजय अपना बैटरी रिक्शा लेकर मजदूरी पर गया था। परिवार के किसी सदस्य ने सूचना मिलने पर वह लौटा । उन्होंने बताया कि आनन फानन में चारों को उपचार के लिये प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र ले जाया गया जहां से इन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।
जैन ने बताया कि वहां उपचार के दौरान संजय की पत्नी ममता और दो बेटियों आर्ची और आरवी की मौत हो गई । तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। संजय की तीसरी बेटी सोना का उपचार जिला चिकित्सालय में चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
उप्र : कुएं से महिला और उसके तीन बच्चों के शव बरामद
प्रतापगढ़ः उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर कोहडौर थाना क्षेत्र के नरहरपुर गांव में एक कुएं से बृहस्पतिवार को एक महिला और उसके तीन बच्चों के शव बरामद किए गए। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। कोहडौर थाने के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि नरहरपुर गांव के लोगों ने बृहस्पतिवार सुबह नौ बजे के आसपास कुएं में चार शव देखने की सूचना दी।
जिसके बाद अग्निशमन कर्मियों को तत्काल घटनास्थल पर भेजा गया और कुएं से चारों शव निकाले गए। कुमार के मुताबिक, मृतकों की पहचान पास के औरंगाबाद गांव की रहने वाली प्रमिला (35) और उसके तीन बच्चों-सलोनी (10), दिव्यांश (5) और शिवांश (3) के रूप में की गई है। परिजनों के अनुसार, प्रमिला का पति सोहनलाल मुंबई में मजदूरी करता है।
उन्होंने बताया कि सोहनलाल पिछले मंगलवार को मुंबई लौटने लगा, तो प्रमिला भी उसके साथ जाने की जिद करने लगी और उसके मना करने पर वह बच्चों को लेकर घर से मायके जाने के लिए निकल पड़ी। पुलिस के मुताबिक, प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि पति के मुंबई ले जाने से इनकार करने के कारण प्रमिला ने अपने बच्चों के साथ कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली। उसने कहा कि चारों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच की जा रही है।