रूस की फेमस टीवी एंकर की पति ने गोली मारकर हत्या कर दी है। पुलिस की मानें तो टीवी एंकर झाना वेबर का पति एनातोली लेओन्टिकोव से 9 साल के बेटे दिमित्री की कस्टडी को लेकर विवाद चल रहा था। कस्टडी को लेकर गुरुवार के दिन इनके बीच काफी झगड़ा हुआ। इसी बीच पति लेओन्टिकोव को गुस्सा आ गया और उसने झाना वेबर पर बेटे के सामने ही गोली चला दी।
इस घटना के बाद बेटे को रोता देख पति लेओन्टिकोव पत्नी झाना वेबर को हॉस्पिटल में एडमिट कराने ले जा रहा था कि इसी दौरान रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
दो साल ही पहले अपने पति से अलग हुई थी एंकर
अंग्रेजी वेबसाइट The Sun के अनुसार 29 साल की झाना वेबर रूस के क्रासनोदर क्षेत्र में अपने बेटे के साथ रहती थीं। वेबर झाना अपने क्षेत्र की काफी फेमस पॉपुलर टीवी प्रेजेंटर थी। वेबर दो साल ही पहले अपने पति एनातोली लेओन्टिकोव से अलग रहने लगी थी लेकिन इन दोनों का अधिकारिक रूप से अभी तक तलाक नहीं हुआ था। झाना के परिजनों ने पुलिस को बताया कि जिस बेटे को लेकर झाना इतनी परेशान रहती थी वही उसके मौत की वजह बन गया।
Laba TV ने भी झाना वेबर की मौत पर खेद जताया है।
झाना की दोस्तों ने पुलिस को बताया कि वह अपने बेटे के भविष्य को लेकर काफी परेशान रहती थी। वह हमेशा बेटे दिमित्री को इन झगड़ों और परेशानी से बचाना चाहती थी। दोस्तों ने यह भी बताया कि झाना एक बड़े शहर में जल्द से जल्द एक अच्छे घर में बेटे के साथ शिफ्ट होना चाहती थी। लेकिन झाना की मौत वाले दिन उसके पति एनातौली ने काफी ज्यादा हंगामा किया था। गुस्से में इनकी बात काफी आगे बढ़ गई थी और यह हादसा हुआ। Laba TV ने भी झाना वेबर की मौत पर खेद जताया है।