राजस्थान के नागौर जिले में सुरपालिया थाना इलाके में एक पुलिसकर्मी ने अपनी पत्नी और दो बच्चों के संग फांसी लगाकर सुसाइड कर ली है। घटना 21 जनवरी सुबह 4 बजे की है। पुलिस कांस्टेबल (38) गेनाराम ने पहले तो व्हाट्सएप्प पर अपने किसी जानने वाले को आत्महत्या के बारे में पूरी जानकारी दी। इसके बाद उसने पत्नी संतोश 22 वर्षीय बेटी सुमित्रा और 20 वर्षीय बेटे गणपत के साथ मिलकर फांसी लगाकरल आत्महत्या की।
पुलिस के मुताबिक गेनाराम बागरासर गांव का रहवने वाला है। सूचना मिलने पर पुलिस जब गेनाराम राम के घर पहुंची तो चारों के शवों को फंदे से नीचे उतरवाया और तुरंत मोर्चरी भिजवाया जहां उनका पोस्टमार्टम किया जाएगा। पुलिस ने बताया कि चौक में लोहे की जाली पर रस्सी से फांसी लगाकर कथित रूप से आत्महत्या की गई है।
वहीं, अगर स्थानीय मीडिया के मुताबिक पुलिस कांस्टेबल गेनाराम ने फेसबुक पर एक सुसाइट नोट भी शेयर किया है। जिसमें नागौर एसपी ऑफिस में तैनात एएसआई राधाकिशन माली पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। गेनाराम ने लिखा, 2012 में उनका परिवार और एएसआई राधाकिशन माली का परिवार पुलिस लाईन में एक साथ रहता था। वहां एएसआई राधाकिशन के घर में चोरी हुई थी और जिसका इल्जाम गेनाराम के परिवार वालों पर लगा। इसके बाद उनका जगह-जगह ताबादला हुआ, और उन्हें काफी अपमानित भी होना पड़ा है।
फिलहाल पुलिस ने मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस कांस्टेबल गेनाराम के मोबाइल और पत्नी, बच्चों के फोन से आत्महत्या की वजह का पता लगा रही है।