सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ कई फोटो डालकर पुलिस को चुनौती देने वाले वांटेड अपराधी लादेन को आखिरकार अलवर पुलिस ने हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया। देर रात बहरोड थाना पुलिस लादेन को लेकर यहां पहुंची।
पुलिस के अनुसार भरतपुर जिले के पहाड़ी निवासी विक्रम उर्फ लादेन के हैदराबाद में होने की सूचना पर बहरोड थाना पुलिस वहां पहुंची और कुख्यात गैंगस्टर विक्रम गुर्जर उर्फ लादेन को गिरफ्तार किया जो हरियाणा और राजस्थान में अपनी गैंग चलाता है।
उस पर हत्या, लूट, चोरी और फिरोती के कई मामले दर्ज हैं। राजस्थान विधानसभा चुनाव के दौरान बहरोड से बसपा प्रत्याशी की हत्या के मामले में भी लादेन गैंग का हाथ बताया जा रहा है।
हाल ही में अलवर के गोकुलपुर में उसने दो बार फायरिंग की थी। लादेन को पुलिस पहले भी गिरफ्तार कर चुकी है लेकिन वह फरार हो गया था। पिछले कुछ समय में लादेन गैंग के कई लोग पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं।