राजस्थान: अवैध हथियारों के साथ कुख्यात बदमाश एलेक्स समेत 3 गिरफ्तार, अन्य घटना में चौकीदार को बंधक बना लूटी गई लाखों रु. की शराब

By धीरेंद्र जैन | Updated: September 24, 2019 19:29 IST2019-09-24T19:29:44+5:302019-09-24T19:29:44+5:30

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किये गये तीनों बदमाश शहर के जगतपुरा और मालवीय नगर इलाके में संदिग्ध अवस्था में कार में घूमते हुए पाए गये।

Rajasthan: Notorious Criminal Alex arrested along with 2 more crooks, liquor worth rs lakha looted | राजस्थान: अवैध हथियारों के साथ कुख्यात बदमाश एलेक्स समेत 3 गिरफ्तार, अन्य घटना में चौकीदार को बंधक बना लूटी गई लाखों रु. की शराब

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsराजस्थान में जयपुर में पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ कुख्यात बदमाश एलेक्स जोसेफ सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।जयपुर के कोटखाबदा में देर रात बदमाशों ने चैकीदार को बंधक बनाकर लाखों रुपये की शराब लूट ली।

राजस्थान में जयपुर में पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ कुख्यात बदमाश एलेक्स जोसेफ सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किये गये तीनों बदमाश शहर के जगतपुरा और मालवीय नगर इलाके में संदिग्ध अवस्था में कार में घूमते हुए पाए गये। पूछताछ में एलेक्स और उसके साथियों ने बताया कि वे रूपा मीणा को ठिकाने लगाने के लिए जगतपुरा मालवीय नगर, प्रताप नगर आदि में उसकी तलाश कर रहे थे।

एलेक्स ने बताया कि जयपुर की जेल में बंद मुन्ना तलवार को भी मौका देखकर जान से मारने की योजना बना रखी थी। साथ ही पुरानी रंजिश के चलते एक अन्य युवक वेदप्रकाश सैनी को ठिकाने लगाने की भी तीनों बदमाशों ने पूरी तैयारी कर रखी थी। अवैध हथियारों के बारे में पूछे जाने पर बदमाशों ने बताया कि वे ये हथियार मध्यप्रदेश के मुरैना से लेकर आए हैं। 

चैकीदार को बंधक बना लाखों की शराब लूटी

जयपुर के कोटखाबदा में देर रात बदमाशों ने चैकीदार को बंधक बनाकर लाखों रुपये की शराब लूट ली। पुलिस नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश में जुटी है।

जानकारी के अनुसार यह वारदात कोटखावदा कस्बे में हुई, जहां मुख्य सड़क पर स्थित अंग्रेजी शराब के ठेके में देर रात मध्यरात्रि के समय सात-आठ बदमाश शटर तोड़कर भीतर घुस गये और वहां सो रहे चैकीदार को बंधक बना लिया और शराब की पेटियां अपने साथ लाई पिकअप में लोड करके ले गये।

पुलिस के अनुसार लूटी गई शराब की कीमत 5-6 लाख रुपये है। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी एवं एसीपी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लेकर तुरन्त नाकाबंदी कराई लेकिन बदमाशों को कुछ पता नहीं चल सका।

पुलिस उपायुक्त योगेश दाधीच ने बताया कि बदमाशों की आयु 35-40 साल के बीच है और सभी ने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था। पुलिस ने बदमाश किसी स्थानीय गैंग के ही होने का अंदेशा जताया है।

Web Title: Rajasthan: Notorious Criminal Alex arrested along with 2 more crooks, liquor worth rs lakha looted

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे