पटाखों के गोदाम में लगी आग, मजदूर जिंदा जला, 20 दिन पूर्व ही यहां काम पर लगा, झारखंड का रहने वाला था

By धीरेंद्र जैन | Updated: August 19, 2020 21:19 IST2020-08-19T21:19:52+5:302020-08-19T21:19:52+5:30

मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने बताया कि मृतक कमलेश पासवान झारखंड का रहने वाला था और पटाखों के गोदाम में मजदूरी करता था।

Rajasthan jaipur Fire broke out firecrackers' warehouse workers burnt alive | पटाखों के गोदाम में लगी आग, मजदूर जिंदा जला, 20 दिन पूर्व ही यहां काम पर लगा, झारखंड का रहने वाला था

मृतक कोरोना के कारण लगे लाॅकडाउन के चलते बेरोजगार हो गया था और 20 दिन पूर्व ही यहां काम पर लगा था। (file photo)

Highlightsदमकलकर्मियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया जिसके कारण बड़ा हादसा नहीं हुआ।स्थानीय लोगों का कहना है कि अवैध रूप से संचालित इस गोदाम के लिए पहले भी कई बार विरोध किया गया है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने गोदाम मालिक और मकान मालिक दोनों के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी कर ली है।

जयपुरः राजस्थान की राजधानी जयपुर के परकोटा क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित एक पटाखों के गोदाम में आग लग गई और इस दौरान आग में जलने से एक श्रमिक की मौत हो गई।

दमकलकर्मियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया जिसके कारण बड़ा हादसा नहीं हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने बताया कि मृतक कमलेश पासवान झारखंड का रहने वाला था और पटाखों के गोदाम में मजदूरी करता था।

स्थानीय लोगों का कहना है कि अवैध रूप से संचालित इस गोदाम के लिए पहले भी कई बार विरोध किया गया है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने गोदाम मालिक और मकान मालिक दोनों के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी कर ली है।

मकान मालिक अनिल अग्रवाल ने अपने भाई पंकज अग्रवाल को पटाखों के गोदाम के लिए भूतल किराये पर दे रखा था। मृतक कोरोना के कारण लगे लाॅकडाउन के चलते बेरोजगार हो गया था और 20 दिन पूर्व ही यहां काम पर लगा था। वह सुभाष चेक चाणक्य मार्ग पर अपने परिवार के साथ रहता था। अभी उसकी पत्नी और दोनों बेटियां गांव गए हुए थे।

टोंक में एक हजार की रिश्वत लेते डाॅक्टर गिरफ्तार

राजस्थान के टोंक जिले में एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए एक डाॅक्टर को एक हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। एसीबी के एएसपी विजय सिंह के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डाॅ ज्ञानेन्द्र बंसल को उनके आवास पर जांच के नाम पर मरीज के परिजनों से एक हजार की रिश्वत लेते हुए दबोचा गया।

एसीबी को डाॅ. बंसल के खिलाफ भ्रष्टाचार की कई शिकायतें मिल रही थी। पुलिस ने डाॅ बंसल के आवास से 1 लाख 54 हजार की नकदी भी बरामद की और डाॅ बंसल के जगतपुरा स्थित निवास पर सर्च आॅपरेशन समाचार लिखे जाने तक जारी था।

Web Title: Rajasthan jaipur Fire broke out firecrackers' warehouse workers burnt alive

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे