जयपुर: उदयपुर के युनिवर्सिटी रोड पर एक शराबी ने अपनी पत्नी की लोहे के पाइप से पीट पीटकर हत्या कर दी। लोगों द्वारा उसे पकड़ने का प्रयास करने पर उसने उन पर पथराव किया। आखिरकार लोगों ने उसे घेरकर दबोच लिया और खंभे से बांधकर जमकर पीटा। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार मृतका पति की प्रताडना से काफी परेशान थी और अनेकों बार पुलिस को इसकी शिकायत कर चुकी थी लेकिन ठोस कार्रवाई नहीं हुई। महिला एसपी से मिलकर अपनी व्यथा उन्हें बताने वाली थी लेकिन इससे पूर्व ही उसकी हत्या हो गई।
पुलिस के अनुसार बड़ी पीपली चैक पर किराये से रहने वाली मीरा का पति राजू मेघवाल शराबी था। महिला सब्जी बेचकर गुजारा करती थी। शराबी उसके सब्जी के ठेले पर आया और उससे पैसे मांगे। महिला के मना करने पर वह रुपये लेकर भाग गया। पीछा करने पर महिला गिर पड़ी और शराबी ने वहीं पास पड़े लोहे के पाइप से ताबड़तोड़ हमले कर महिला की हत्या कर दी