Rajasthan ki khabar: चारे के ढेर में दब कर दो बच्चों की मौत, माता—पिता खेत में चने की कटाई कर रहे थे
By भाषा | Updated: April 2, 2020 16:24 IST2020-04-02T16:24:03+5:302020-04-02T16:24:03+5:30
पुलिस सहायक उपनिरीक्षक पप्पूराम ने बताया कि गुसांईसर इंदपालसर तहसील में भवानी सिंह के खेत में लगे एक चारे के ढेर में दबने से उसके तीन वर्षीय पुत्र भगवान सिंह और रिश्तेदार के डेढ वर्षीय पुत्र बाबू सिंह की मौत हो गई।

पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये हैं।
Highlightsउन्होंने बताया कि घटना के समय बच्चों के माता—पिता खेत में चने की कटाई कर रहे थे। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये हैं। इस संबंध में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
बीकानेरः जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार को चारे के ढेर में दब कर दो बच्चों की मौत हो गई।
पुलिस सहायक उपनिरीक्षक पप्पूराम ने बताया कि गुसांईसर इंदपालसर तहसील में भवानी सिंह के खेत में लगे एक चारे के ढेर में दबने से उसके तीन वर्षीय पुत्र भगवान सिंह और रिश्तेदार के डेढ़ वर्षीय पुत्र बाबू सिंह की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि घटना के समय बच्चों के माता—पिता खेत में चने की कटाई कर रहे थे। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये हैं। इस संबंध में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज किया गया है।