Punjab: गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया असम जेल में शिफ्ट, सिद्धू मूसेवाला की हत्या का है आरोपी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 24, 2025 12:34 IST2025-03-24T12:32:22+5:302025-03-24T12:34:00+5:30

Punjab: भगवानपुरिया सिद्धू मूसे वाला की हत्या के मामले में भी आरोपी है।

Punjab Gangster Jaggu Bhagwanpuria shifted to Punjab to Silchar jail accused of murder of Sidhu Moosewala | Punjab: गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया असम जेल में शिफ्ट, सिद्धू मूसेवाला की हत्या का है आरोपी

Punjab: गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया असम जेल में शिफ्ट, सिद्धू मूसेवाला की हत्या का है आरोपी

Punjab:  गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में आरोपी जगदीप सिंह उर्फ ​​जग्गू भगवानपुरिया को पंजाब से सिलचर सेंट्रल जेल भेज दिया गया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। पंजाब पुलिस आरोपी को भटिंडा जेल से विशेष विमान से लेकर पहुंची और रविवार रात उसे यहां स्थित जेल ले जाया गया।

अधिकारी ने बताया कि खुफिया जानकारी और जांच के बाद उसे असम की जेल भेजा गया है। उन्होंने कहा कि जांच के दौरान, मोबाइल फोन का इस्तेमाल करके जेल के अंदर से मादक पदार्थ तस्करी में उसकी कथित संलिप्तता सामने आई थी।

साल 2022 में मूसेवाला की हत्या में कथित संलिप्तता के मामले के अलावा, सिंह के खिलाफ 2012 से 128 मामले दर्ज हैं। इनमें हत्या के कई चर्चित मामले, जबरन वसूली, शस्त्र अधिनियम के साथ साथ एनडीपीएस अधिनियम से जुड़े 12 मामले शामिल हैं। 

Web Title: Punjab Gangster Jaggu Bhagwanpuria shifted to Punjab to Silchar jail accused of murder of Sidhu Moosewala

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे