Pune Police: निरीह पर हैवानियत, कुत्ते को पेड़ से लटकाकर मार डाला?, मां प्रभावती जगताप और पुत्र ओंकार जगताप के खिलाफ मामला दर्ज

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 25, 2024 11:36 IST2024-10-25T11:35:35+5:302024-10-25T11:36:29+5:30

Pune Police: प्रभावती जगताप और महिला के बेटे ओंकार जगताप के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने सोशल मीडिया पर इस घटना का जिक्र किया।

Pune Police Dog killed hanging from tree case registered against mother Prabhavati Jagtap and son Omkar Jagtap | Pune Police: निरीह पर हैवानियत, कुत्ते को पेड़ से लटकाकर मार डाला?, मां प्रभावती जगताप और पुत्र ओंकार जगताप के खिलाफ मामला दर्ज

सांकेतिक फोटो

Highlights पुणे ग्रामीण पुलिस से संपर्क किया और मां एवं बेटे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। 22 अक्टूबर को कथित तौर पर ‘लैब्राडोर’ नस्ल के अपने पालतू कुत्ते पर डंडे से हमला किया।कुत्ते को ले जाने के लिए कहा था क्योंकि महिला को कुत्ते पालना पसंद है।

Pune Police:महाराष्ट्र के पुणे जिले में एक कुत्ते को पेड़ से लटकाकर मार डालने के आरोप में मां-बेटे के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि मुलशी तहसील के पिरंगुट इलाके में कथित तौर पर कुत्ते को मार डाला गया, जिसके बाद प्रभावती जगताप और महिला के बेटे ओंकार जगताप के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने सोशल मीडिया पर इस घटना का जिक्र किया।

वहीं, कुत्तों के लिए आश्रय गृह संचालित करने वाले ‘मिशन पॉसिबल फाउंडेशन’ की पशु अधिकार कार्यकर्ता पद्मिनी स्टंप ने पुणे ग्रामीण पुलिस से संपर्क किया और मां एवं बेटे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पौड रोड पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक संतोष गिरिगोसावी ने बताया, ‘‘प्रभावती ने 22 अक्टूबर को कथित तौर पर ‘लैब्राडोर’ नस्ल के अपने पालतू कुत्ते पर डंडे से हमला किया।

इसके बाद उसके बेटे ओंकार ने कुत्ते को एक पेड़ से लटका दिया। हमने उन पर भारतीय न्याय संहिता और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।’’ अधिकारी ने बताया कि कुत्ते को मारने से पहले परिवार ने पिंपरी की रहने वाली एक महिला को फोन कर उसे कुत्ते को ले जाने के लिए कहा था क्योंकि महिला को कुत्ते पालना पसंद है।

स्टंप ने बताया, ‘‘सूचना मिलने पर हम वहां पहुंचे और उनके खिलाफ मामला दर्ज करवाया।’’ उन्होंने बताया कि इससे पहले परिवार कुत्ते को पशु चिकित्सक के पास ले गया था और उन्हें रेबीज सहित कुछ जांच कराने के लिए कहा गया था। स्टंप ने कहा, ‘‘उन्हें लगा कि कुत्ते को रेबीज था, इसलिए मां-बेटे ने उसे मार दिया।’’ भाषा प्रीति सुरभि सुरभि

Web Title: Pune Police Dog killed hanging from tree case registered against mother Prabhavati Jagtap and son Omkar Jagtap

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे