पुणे महाराष्ट्र: दोस्त को मारा, पैर-धड़ एक कुएं में और सिर-दो हाथ दूसरे कुएं से बरामद, शव को टुकड़े कर फेंका?, 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले सहपाठी मौली गव्हाणे की हत्या, 19 वर्षीय दोस्त अरेस्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 19, 2025 13:12 IST2025-03-19T13:11:23+5:302025-03-19T13:12:29+5:30

Pune Maharashtra: अधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया आरोपियों को संदेह था कि छात्र ने उन दोनों की घनिष्ठता को लेकर उन्हें बदनाम किया था, जिसकी वजह से इस घटना को अंजाम दिया गया।

Pune Maharashtra Friend killed legs torso found well head two hands found in another well body chopped pieces thrown 12th class classmate Mauli Gavanhe murdered 19-year-old friend arrested | पुणे महाराष्ट्र: दोस्त को मारा, पैर-धड़ एक कुएं में और सिर-दो हाथ दूसरे कुएं से बरामद, शव को टुकड़े कर फेंका?, 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले सहपाठी मौली गव्हाणे की हत्या, 19 वर्षीय दोस्त अरेस्ट

सांकेतिक फोटो

Highlights मृतक की पहचान श्रीगोंडा तहसील के दानेवाड़ी निवासी मौली गव्हाणे के रूप में हुई है।एचएससी परीक्षा देने के लिए घर से निकला था और लापता बताया जा रहा था। माता-पिता ने थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई।

Pune Maharashtra:महाराष्ट्र के अहिल्यानगर जिले के एक गांव में 19 वर्षीय एक युवक को 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले अपने दोस्त की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया जबकि मामले के संबंध में एक नाबालिग को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि छात्र के शव के टुकड़े कर उन्हें दो कुओं में फेंक दिया गया था। अधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया आरोपियों को संदेह था कि छात्र ने उन दोनों की घनिष्ठता को लेकर उन्हें बदनाम किया था, जिसकी वजह से इस घटना को अंजाम दिया गया।

उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान श्रीगोंडा तहसील के दानेवाड़ी निवासी मौली गव्हाणे के रूप में हुई है। अधिकारी ने बताया कि वह पुणे में छह मार्च को एचएससी परीक्षा देने के लिए घर से निकला था और उसके बाद से लापता बताया जा रहा था। अहिल्यानगर अपराध शाखा के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘जब वह घर वापस नहीं लौटा तो उसके माता-पिता ने थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई।’’

उन्होंने बताया, ‘‘12 मार्च को दानेवाड़ी गांव के पास एक कुएं में क्षत-विक्षत पैर और धड़ मिला था। अगले दिन पास के एक अन्य कुएं में एक बोरे में सिर और दो हाथ मिले थे।’’ पुलिस ने बताया कि जांच में नाबालिग समेत दो संदिग्धों की भूमिका सामने आई और यह गव्हाणे के करीबी दोस्त हैं। पुलिस के मुताबिक, उन्होंने कथित तौर पर तलवार से गव्हाणे की हत्या की और फिर उसके शव के टुकड़े करके अवशेषों को कुएं में फेंक दिया। 

Web Title: Pune Maharashtra Friend killed legs torso found well head two hands found in another well body chopped pieces thrown 12th class classmate Mauli Gavanhe murdered 19-year-old friend arrested

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे