Pune: बैंक ऑफ बड़ौदा के मैनेजर ने बैंक में की खुदखुशी, सुसाइड नोट में वर्क प्रेशर को बताया जिम्मेदार

By अंजली चौहान | Updated: July 19, 2025 10:11 IST2025-07-19T10:09:46+5:302025-07-19T10:11:39+5:30

Pune Suicide: पुलिस ने यह भी बताया कि अपने सुसाइड नोट में उसने अपनी पत्नी और बेटी से आत्महत्या के लिए माफी मांगी है और उनसे कहा है कि यदि संभव हो तो वे उसकी आंखें दान कर दें।

Pune Bank of Baroda manager commits suicide in bank blames work pressure in suicide note | Pune: बैंक ऑफ बड़ौदा के मैनेजर ने बैंक में की खुदखुशी, सुसाइड नोट में वर्क प्रेशर को बताया जिम्मेदार

Pune: बैंक ऑफ बड़ौदा के मैनेजर ने बैंक में की खुदखुशी, सुसाइड नोट में वर्क प्रेशर को बताया जिम्मेदार

Pune Suicide: वर्क प्रेशर के कारण आत्महत्या की कई घटनाएं बीते कुछ समय में देखने को मिल रही है। बड़ी-बड़ी कंपनियों में काम को लेकर दबाव महसूस कर रहे कर्मचारियों की मानसिक स्थिति इस कदर बिगड़ जाती है कि वह ऐसा कदम उठा लेते हैं। इस समस्या को लेकर एक बार फिर झकझोर देने वाली घटना घटित हुई है। दरअसल, पुणे जिले के बारामती कस्बे में बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा के मुख्य प्रबंधक ने गुरुवार रात बैंक परिसर में आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के प्रयागराज निवासी शिवशंकर मित्रा (52) के रूप में की है।

घटना की सूचना मिलने के बाद, पुणे ग्रामीण पुलिस के बारामती सिटी पुलिस स्टेशन की एक टीम जाँच के लिए मौके पर पहुँची। पुलिस ने बताया कि एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है जिसमें मित्रा ने लिखा है कि उन्होंने "बैंक के काम के दबाव" के कारण यह कदम उठाया। मित्रा के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल ले जाया गया।

बारामती सिटी पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक विलास नाले ने कहा, "मित्रा बारामती स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में मुख्य प्रबंधक के पद पर कार्यरत थे। उन्होंने 11 जुलाई, 2025 को स्वास्थ्य समस्याओं और काम के दबाव का हवाला देते हुए अपना इस्तीफा दे दिया था। हमें बैंक से उनके त्यागपत्र की एक प्रति प्राप्त हुई है।"

बारामती पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि मित्रा 11 जुलाई को स्वास्थ्य कारणों और काम के बोझ का हवाला देते हुए बैंक के मुख्य प्रबंधक पद से इस्तीफा देने के बाद नोटिस अवधि पूरी कर रहे थे।

उन्होंने बताया, "बैंकिंग समय समाप्त होने के बाद, मित्रा ने सभी कर्मचारियों को शाखा बंद करने की बात कहकर जाने को कहा। चौकीदार रात करीब 9:30 बजे चला गया। मित्रा ने पहले एक सहकर्मी से रस्सी लाने को कहा था। रात करीब 10 बजे उन्होंने इसी रस्सी से फांसी लगा ली। यह घटना बैंक के सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है।"

जब मित्रा घर नहीं लौटे और न ही उन्होंने फोन का जवाब दिया, तो उनकी पत्नी आधी रात के आसपास बैंक पहुँचीं। उन्होंने देखा कि लाइटें जल रही थीं। अंदर से कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर, उन्होंने बैंक कर्मचारियों को सूचित किया। जब शाखा खोली गई, तो मित्रा छत से लटके हुए पाए गए। अधिकारी ने आगे कहा, "घटनास्थल से बरामद एक नोट में मित्रा ने काम के दबाव को अपने इस कदम का कारण बताया है।"

अधिकारी ने बताया कि उन्होंने नोट में किसी को दोषी नहीं ठहराया है और ऐसा प्रतीत होता है कि उनका इलाज भी चल रहा था। अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जाँच जारी है।

Web Title: Pune Bank of Baroda manager commits suicide in bank blames work pressure in suicide note

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे