लाइव न्यूज़ :

छात्रा को कथित तौर पर अश्लील मैसेज भेजने वाले प्रोफेसर ने दिया इस्तीफा, जानिए पूरा मामला

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: March 11, 2022 22:31 IST

भोपाल की नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी की एक छात्रा ने नाम न उजागर होने की शर्त पर बताया कि प्रोफेसर तपन रंजन मोहंती उसे गंदे और अश्‍लील मैसेज भेजा करते थे। इसके अलावा वो मोबाइल मैसेज में छात्रा पर भद्दी टिप्‍पणी भी करते थे।

Open in App
ठळक मुद्देप्रोफेसर तपन रंजन मोहंती मोबाइल मैसेज में छात्रा पर भद्दी टिप्‍पणी करते थेप्रोफेसर मोहंती को बेनकाब करने के लिए छात्रा ने सभी अश्लील मैसेज को अपने पास सेव कर लिया थाभोपाल के पुलिस कमिश्‍नर मार्कंड देवस्‍कर ने कहा है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है

भोपाल: यौन शोषण के आरोपों में घिरे नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर तपन रंजन मोहंती को उस समय भारी शर्म का सामना करना पड़ा जब यूनिवर्सिटी के कई छात्रों ने उनका घेराव करते हुए नारेबाजी की और उन्हें डीन के पद से इस्तीफा देने पर मजबूर कर दिया। मामला इतना गंभीर हो गया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुस्से से भरे हुए छात्रों को अपने आवास पर बुलाकर बैठक की।

जानकारी के मुताबिक यूनिवर्सिटी के छात्र संगठन ने इस मामले में पुलिस महानिदेशक और भोपाल के कमिश्नर से मुलाकात की और प्रोफेसर तपन रंजन मोहंती के खिलाफ कड़ी जांच और कार्रवाई की मांग की। जिसके बाद डीजीपी ने मामले में जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों को फोन करके आदेश दिया कि वो जल्द से जल्द जांच पूरी करके मामले में एक्शन लें।

मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि छात्रों के साथ हुए इस तरह के दुर्व्यवहार को किसीा भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और अगर राज्य सरकार को आवश्यकता हुई तो मामले की जांच सीबीआई और हाई कोर्ट के जस्टिस से भी कराई जा सकती है। सीएम शिवराज सिंह के आदेश पर कुलपति प्राे. वी विजय ने प्रोफेसर मोहंती के खिलाफ जांच बैठा दी है

जानकारी के मुताबिक एक छात्रा ने नाम न उजागर होने की शर्त पर बताया कि प्रोफेसर तपन रंजन मोहंती उसे गंदे और अश्‍लील मैसेज भेजा करते थे। इसके अलावा वो मोबाइल मैसेज में छात्रा पर भद्दी टिप्‍पणी भी करते थे।

प्रोफेसर मोहंती के काले चेहरे को बेनकाब करने के लिए छात्रा ने उनके द्वारा भेजे गये सभी अश्लील मैसेज को बतौर सबूत अपने पास सुरक्षित रख लिया था। 

वहीं अपने उपर लगे सभी आरोपों को इनकार करते हुए प्रोफेसर मोहंती ने समाचार चैनल एनडीटीवी से कहा कि छात्रा द्वारा लगाये जा रहे सभी आरोप बेबुनियाद और झूठे हैं। उन्‍होंने कहा, 'कुछ लोग अपने निजी स्‍वार्थ के कारण उन्हें बदनाम करना चाहते हैं और इसके लिए वो लोग छात्रों को ढाल बना रहे हैं। 

प्रोफेसर मोहंती ने कहा, "पिछले दो वर्ष में हमने केवल ऑनलाइन क्‍लासेस ही ली है, ऐसे में भला मैं किस तरह से यौन उत्‍पीड़न कर सकता हूं। यह आरोप बिना किसी सबूत और आधार के लगाए गए गये हैं। मैंने पद से इस्तीफा दे दिया है लेकिन मामले में निष्‍प्‍पक्ष जांच चाहता हूं।" 

इस संबंध में भोपाल के पुलिस कमिश्‍नर मार्कंड देवस्‍कर ने कहा है कि पुलिस पीड़ित छात्रा का बयान ले रही है। अभी इस केस में कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है।

उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की निष्पक्ष जांच कर रही है और अगर जांच में प्रोफेसर तपन रंजन मोहंती दोषी पाये जाते हैं तो उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

टॅग्स :मध्य प्रदेशभोपालक्राइमक्राइम न्यूज हिंदी
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्ट20 साल की नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर हत्या, पिता ने कहा-महेंद्रगढ़ के उपेंद्र कुमार ने बेटी का अपहरण कर किया दुष्कर्म और लाडो को मार डाला

क्राइम अलर्टNanded Honor Killing: प्रेम संबंध के चलते दलित युवक की हत्या के आरोप में 1 और आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित परिवार को दी गई सुरक्षा

क्राइम अलर्टGhaziabad: मोदीनगर में नकाबपोश व्यक्ति ने 80 साल के ज्वेलरी शॉप के मालिक की चाकू मारकर हत्या की, फिर हमलावर से भिड़ा शख्स, देखें डिस्टर्बिंग वीडियो

क्राइम अलर्टNoida News: सौतेले पिता ने 2 बच्चों को नाले में फेंका, राहगीरों ने समय रहते बचाया

क्राइम अलर्टमां नहीं हैवान! बेटे समेत 4 बच्चों को बेरहमी से मारा, साइको लेडी किलर ने बताई करतूत; गिरफ्तार

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

क्राइम अलर्टThane News: शौहर के तलाक न देने पर बेगम ने रची साजिश, भाई संग मिलकर किया कत्ल; गिरफ्तार

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत

क्राइम अलर्टUP: कफ सिरप तस्करी मामले में ईडी ने दर्ज किया मनी लॉन्ड्रिंग का केस, आरोपियों की बढ़ीं मुसीबतें

क्राइम अलर्टबिहार के नए गृह मंत्री सम्राट चौधरी को रोज सलामी ठोक दे रहे हैं बेखौफ अपराधी, अररिया में दिनदहाड़े स्कूल जा रही एक शिक्षिका को गोली मार कर दी हत्या