Prayagraj Mahakumbh 2025: 57 तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस-ट्रक में टक्कर?, 3 की मौत और 2 घायल, यूपी में 2 हादसे, 7 की मौत, 20 घायल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 13, 2025 13:59 IST2025-02-13T13:58:33+5:302025-02-13T13:59:49+5:30

Prayagraj Mahakumbh 2025: मध्य प्रदेश के मूल निवासी किशोरीलाल (60), उनकी पत्नी कैलाशीबाई (54) और अशोक के रूप में की गई है।

Prayagraj Mahakumbh 2025 kota Collision bus and truck carrying 57 pilgrims 3 killed 2 injured 2 accidents in UP 7 killed, 20 injured uttar pradesh police | Prayagraj Mahakumbh 2025: 57 तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस-ट्रक में टक्कर?, 3 की मौत और 2 घायल, यूपी में 2 हादसे, 7 की मौत, 20 घायल

सांकेतिक फोटो

Highlightsघायल हो गए जिनकी पहचान चमनलाल और पार्वती के रूप में की गई है। घायलों का कोटा के एमबीएस अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।चालक को झपकी आ जाने के कारण यह दुर्घटना हुई।

Prayagraj Mahakumbh 2025: महाकुंभ में भाग लेने वाले 57 तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस बृहस्पतिवार को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक ट्रक से टकरा गई, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। श्रद्धालु उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ में भाग लेने के बाद मध्य प्रदेश के मंदसौर लौट रहे थे। सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) हरिराज सिंह ने बताया कि बस ने सुबह करीब साढ़े छह बजे कोटा जिले के करोदिया गांव के पास सड़क किनारे खड़े एक ट्रक को टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जिनकी पहचान मध्य प्रदेश के मूल निवासी किशोरीलाल (60), उनकी पत्नी कैलाशीबाई (54) और अशोक के रूप में की गई है।

उन्होंने बताया कि दो अन्य लोग घायल हो गए जिनकी पहचान चमनलाल और पार्वती के रूप में की गई है। अन्य यात्री सुरक्षित हैं। एएसआई ने बताया कि संदेह है कि वाहन चलाते समय चालक को झपकी आ जाने के कारण यह दुर्घटना हुई। दुर्घटना के बाद चालक घटनास्थल से फरार हो गया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और घायलों का कोटा के एमबीएस अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

कुशीनगर में ट्रक-ऑटो की टक्कर में तीन लोगों की मौत, चार घायल

कुशीनगर जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र में मथौली बाजार के पास एक ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी जिससे तीन लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान मंशा चौहान (40), अवधेश चौहान (41) और कांता चौहान (65) के रूप में हुई है। उसने बताया कि मारे गए ये तीनों लोग ऑटो में सवार थे।

अधिकारियों ने बताया कि घायलों को तुरंत कप्तानगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें गोरखपुर के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। उन्होंने बताया कि पीड़ितों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि कप्तानगंज थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और कानूनी कार्रवाई जारी है।

शाहजहांपुर में वैन पलटने से चार मजदूरों की मौत, 16 घायल

शाहजहांपुर जिले में अज्ञात वाहन की टक्कर के कारण एक वैन के पलट जाने से चार मजदूरों की मौत हो गई और 16 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) मनोज कुमार अवस्थी ने बृहस्पतिवार को बताया कि यह दुर्घटना बुधवार देर रात विचोला गांव के पास हुई।

उन्होंने बताया कि मजूदरों एवं उनके परिवारों को लेकर हरियाणा जा रही वैन को बुधवार रात को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिसके कारण वैन पलट गई और उसमें सवार दो लोगों -श्यामवती (60) तथा समीला (26) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। अवस्थी ने बताया कि पुलिस ने हादसे का शिकार हुए अन्य लोगों को फर्रुखाबाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान दो और लोगों-राम कुमारी (35) और लवकुश (30) की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इस हादसे में 16 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

उनका फर्रुखाबाद के जिला अस्पताल में इलाज जारी है। हादसे में मारे गए लोग सीतापुर जिले के रहने वाले थे और मजदूरी करने के लिए हरियाणा जा रहे थे। अवस्थी ने बताया कि पुलिस टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन का पता लगा रही है।

Web Title: Prayagraj Mahakumbh 2025 kota Collision bus and truck carrying 57 pilgrims 3 killed 2 injured 2 accidents in UP 7 killed, 20 injured uttar pradesh police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे