Poonch Accident: पुंछ जिले के सुरनकोट में एक टाटा सूमो के अनियंत्रित होकर खाई में गिरने से सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि, कुछ अन्य घायल बताए जा रहे हैं। घटना का पता चलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे।
पुलिस को सूचित किया गया है। बचाव कार्य जारी है। टाटा सूमो नंबर जेके12-2725 में सवार लोग विवाह समारोह में भाग लेने के लिए सुरनकोट के माड़ा गांव से बफलियाज की ओर जा रहे थे कि चालक वाहन से अपना नियंत्रण खो बैठा और वाहन सीधे गहरी खाई में जा गिरा।
इस घटना की सूचना मिलते ही गांव के लोग और स्थानीय पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई और राहत कार्य में जुट गई है। फिलहाल अभी तक इस हादसे में सात लोगों के मरने की पुष्टि हुई है। प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं।