उत्तर प्रदेश नोएडा के सेक्टर 122 में शनिवार 3 फरवरी को एक दरोगा द्वारा जितेंद्र नाम के शख्स पर गोली मारने वाली घटना में नया मोड़ आया है। नोएडा के एसएसपी लव कुमार ने बताया है कि जिस सब इंस्पेक्टर ने गोली चलाई थी उसको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इसके साथ ही इस फर्जी एनकाउंटर में जो भी 4 पुलिसकर्मी शामिल थे, उनको सस्पेंड कर दिया गया है।
एसएसपी लव कुमार ने यह भी बताया कि यह मामला एक व्यक्तिगत दुश्मनी के तरह लग रहा है। जांच के दौरान यह पाया गया कि आरोपी सब इंस्पेक्ट जितेंद्र के बड़े भाई को जानता था जिसे गोली मार दी गई थी। हालांकि हम मामले की गहनता और निष्पक्षता से जांच कर रहे हैं।
क्या है पूरा मामला
उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर 122 में शनिवार 3 फरवरी को फर्जी एनकाउंटर के दौरान एक युवक को गोली मार दी गई, गोली मारने का आरोप पुलिस पर है। पीड़ित युवक जीतेंद्र यादव को गंभीर हालत में फोर्टिस अस्पताल में भर्ती है। जीतेंद्र के परिवार का आरोप है कि सीएनजी स्टेशन पर विवाद के बाद नशे में धुत यूपी पुलिस के एक दारोगा ने उसे गोली मार दी थी। जीतेंद्र जिम ट्रेनर है।
फर्जी एनकाउंटर करने की कोशिश
जितेंद्र के परिवार का आरोप है कि रात में फर्जी एनकाउंटर करने की कोशिश की जा रही थी। जितेंद्र नोएडा के पर्थला गांव में जिम चलाता है। उसका कोई क्रिमिनल बैक ग्राउंड नहीं है। गोली गले में लगी है और रीढ़ की हड्डी में अटक गई है।