मेरठ का रहनेवाला एसएचओ लोकेंद्र पाल सिंह के खिलाफ महिला कांस्टेबल ने रेप करने का केस दर्ज कराया है। पीड़िता का कहना है कि ये घटना साल 2010 में उस वक्त हुई जब आरोपी थाना प्रभारी ने उसके कोल्ड ड्रिकं मे कुछ मिला दिया फिर उसके बाद रेप की घटना को अंजाम दिया। शिकायत के बाद मामले की जांच चल रही है ।
आरोपी एसएचओ फिलहाल मुरादाबाद थाना में पोस्टेड है। खबरों के अनुसार महिला कांस्टेबल ने एसएसपी मंजिल सैनी से इस मामले को लेकर मुलाकात की थी। पीड़िता के अनुसार आरोपी थाना प्रभारी ने पीड़िता के साथ रेप करते समय वीडियो भी बना लिया था। हर बार वीडियो की धमकी देकर वो पीड़िता को बुलाते और अलग-अलग जगहोंं पर ले जाकर रेप करता था। कई बार पिस्टल दिखा और जान से मारने की धमकी देकर भी पाीड़िता के साथ रेप किया गया है।