पिथौरागढ़ः सवारी से भरी ‘मैक्स’ जीप खाई में गिरी, 8 की मौत और 6 घायल, उत्तराखंड में बड़ा हादसा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 15, 2025 22:06 IST2025-07-15T22:05:19+5:302025-07-15T22:06:10+5:30

Pithoragarh: थल के थानाध्यक्ष शंकर सिंह रावत ने बताया कि घटना मुवानी के सुनी गांव में हुई जहां बोक्टा गांव जा रही ‘मैक्स’ जीप अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।

Pithoragarh jeep full passengers fell into ditch 8 dead 6 injured major accident in Uttarakhand | पिथौरागढ़ः सवारी से भरी ‘मैक्स’ जीप खाई में गिरी, 8 की मौत और 6 घायल, उत्तराखंड में बड़ा हादसा

file photo

Highlightsदुर्घटना में आठ व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गयी। स्थानीय लोगों की मदद से बचाव एवं राहत कार्य शुरू किया।मृतकों में पांच महिलाएं और तीन पुरुष हैं।

Pithoragarh: उत्तराखंड में पिथौरागढ़ जिले के थल क्षेत्र में मंगलवार को एक जीप के गहरी खाई में गिर जाने से आठ यात्रियों की मौत हो गयी और पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए । पुलिस ने यह जानकारी दी। थल के थानाध्यक्ष शंकर सिंह रावत ने बताया कि घटना मुवानी के सुनी गांव में हुई जहां बोक्टा गांव जा रही ‘मैक्स’ जीप अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।

रावत ने बताया कि इस दुर्घटना में आठ व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि हादसे की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पुलिस और राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) की टीम पहुंचीं तथा स्थानीय लोगों की मदद से बचाव एवं राहत कार्य शुरू किया।

रावत ने बताया कि घायलों को खाई से निकालकर मुवानी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पिथौरागढ़ के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी भूपेंद्र सिंह महर ने कहा कि हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के शव खाई से निकाल लिये गये हैं। उन्होंने बताया कि मृतकों में पांच महिलाएं और तीन पुरुष हैं। दुर्घटना का शिकार हुए सभी लोग स्थानीय थे।

कोटा: चंबल नदी में चार शव बरामद, अब भी चार लोगों की तलाश जारी

कोटा में चंबल नदी के उफान में आ जाने के बाद उसमें बहे दो व्यक्तियों के शव मंगलवार को प्राधिकारियों द्वारा बरामद कर लिए गए। कोटा बैराज के 12 फाटकों से सोमवार दोपहर को पानी छोड़े जाने के बाद नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया और यहां पिकनिक पर गए छह लोग बह गए। पहले बताया गया था कि पांच लोग लापता हुए हैं।

पुलिस ने लापता लोगों की पहचान पचुलाल मेघवाल (40), आशु मेघवाल (18), रमेश मेघवाल (35), संजय मेघवाल (38), धर्मराज कोली (22) और देवकीनंद कोली (19) के रूप में की गई हैं। ये सभी कोटा जिले के एक गांव के मूल निवासी हैं। पुलिस ने बताया कि वे लोग हरि सिंह गांव के पास नदी में तैरने के लिए इकट्ठा हुए थे।

पचुलाल का शव मंगलवार को घटनास्थल से तीन किलोमीटर दूर बरामद किया गया जबकि आशु का शव भी घटनास्थल से 10 किलोमीटर दूर मिल गया। पुलिस ने बताया कि पिकनिक पर आए इन लोगों के समूह में शामिल बंसीलाल मेघवाल (35) को सोमवार को नदी से बचाया गया और उनकी मदद से ही लापता लोगों की पहचान की गई। शेष चार लापता लोगों की तलाश अब भी जारी है।

इस बीच, मंगलवार को बूंदी जिले के केशोरायपाटन क्षेत्र में चंबल नदी में दो और शव तैरते हुए देखे गए। केशोरायपाटन के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) आशीष भार्गव के अनुसार, उनमें से एक की पहचान कोटा शहर के नयापुरा थाना क्षेत्र निवासी त्रिलोक यादव (30) के रूप में हुई है। यादव रविवार को घर से निकले थे, लेकिन वापस नहीं लौटे। उनके परिवार ने उन्हें लापता बताया था। डीएसपी ने बताया कि क्षेत्र के रोटेदा पुलिया स्थान से बरामद दूसरे शव की पहचान के प्रयास जारी हैं।

Web Title: Pithoragarh jeep full passengers fell into ditch 8 dead 6 injured major accident in Uttarakhand

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे