पटना में दिनदहाडे़ 15 लाख रुपये लूटे, कर्मचारी को हथियार का भय दिखाकर बंधक बनाया

By एस पी सिन्हा | Updated: September 23, 2021 21:15 IST2021-09-23T21:13:16+5:302021-09-23T21:15:28+5:30

बिहार में पटना के फुलवारीशरीफ के एम्स-नौबतपुर रोड का है. अपराधियों ने दिनदहाडे़ फ्लिपकार्ट कंपनी के कर्मी से 15 लाख रुपये लूटकर अपराधी फरार हो गए.

patna Rs 15 lakh looted employee held hostage showing fear weapons bihar cm nitish kumar police | पटना में दिनदहाडे़ 15 लाख रुपये लूटे, कर्मचारी को हथियार का भय दिखाकर बंधक बनाया

बताया जा रहा है कि पूरी घटना की सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

Highlightsघटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. पुलिस दफ्तर में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालने में जुटी है.अपराधियों ने आराम से लूट की घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए.

पटनाः बिहार में अपराधियों के बीच पुलिस का खौफ नहीं है, शायद इसीलिए अपराधी एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. लेकिन अपराधियों पर नकेल कसने में पुलिस भी नाकाम साबित हो रही है.

 

ताजा मामला पटना के फुलवारीशरीफ के एम्स-नौबतपुर रोड का है, जहां अपराधियों ने दिनदहाडे़ फ्लिपकार्ट कंपनी के कर्मी से 15 लाख रुपये लूटकर अपराधी फरार हो गए. इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद पहुंची पुलिस दफ्तर में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालने में जुटी है.

हालांकि अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दोपहर नकाबपोश अपराधी हथियारों के साथ फ्लिपकार्ट के पिकअप सेंटर में घुसे और सभी कर्मचारी को हथियार का भय दिखाकर बंधक बना लिया. हथियार देखते ही सभी कर्मचारी सहम गए. इसके बाद अपराधियों ने आराम से लूट की घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए.

बताया जा रहा है कि पूरी घटना की सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस के आलाअधिकारी भी मौके पर पहुंचे और फुटेज के आधार पर बदमाशों की धरपकड की कोशिशों में जुटे हैं. पुलिस ने फ्लिपकार्ट कंपनी के कर्मचारियों से बातचीत की और पूरी घटना की जानकारी ली है. पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. 
 

Web Title: patna Rs 15 lakh looted employee held hostage showing fear weapons bihar cm nitish kumar police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे