पुणे निवासी स्क्रैप कारोबारी लक्ष्मण साधु शिंदे के अपहरण और हत्या के मामले में पटना पुलिस ने तीन संदिग्धों को धर दबोचा, महिला भी शामिल

By एस पी सिन्हा | Updated: April 15, 2025 17:17 IST2025-04-15T17:17:11+5:302025-04-15T17:17:11+5:30

पटना पुलिस ने नवादा पुलिस के सहयोग से हिसुआ इलाके से तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक महिला समेत तीन साइबर अपराधी शामिल हैं। 

Patna police arrested three suspects in the kidnapping and murder case of Pune-based scrap businessman Laxman Sadhu Shinde, including a woman | पुणे निवासी स्क्रैप कारोबारी लक्ष्मण साधु शिंदे के अपहरण और हत्या के मामले में पटना पुलिस ने तीन संदिग्धों को धर दबोचा, महिला भी शामिल

पुणे निवासी स्क्रैप कारोबारी लक्ष्मण साधु शिंदे के अपहरण और हत्या के मामले में पटना पुलिस ने तीन संदिग्धों को धर दबोचा, महिला भी शामिल

पटना: पुणे निवासी स्क्रैप कारोबारी लक्ष्मण साधु शिंदे के अपहरण और हत्या के मामले में पटना पुलिस ने नवादा जिले में छापेमारी कर तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। अपराधियों ने स्क्रैप व्यापार के बहाने शिंदे को बुलाया था और बाद में उनकी हत्या कर दी गई। उनका शव जहानाबाद में फेंका गया। पटना पुलिस ने नवादा पुलिस के सहयोग से हिसुआ इलाके से तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक महिला समेत तीन साइबर अपराधी शामिल हैं। 

आरोप है कि इन लोगों ने स्क्रैप डीलिंग का झांसा देकर लक्ष्मण शिंदे को पटना बुलाया, फिर उनका अपहरण कर हत्या कर दी। नवादा के एसपी अभिनव धीमान को पटना पुलिस ने इस मामले की जानकारी दी थी। इसके बाद नवादा पुलिस ने कार्रवाई में सहयोग किया। इसके बाद हिसुआ से तीनों आरोपी पकड़े गए। 

पुलिस के अनुसार, लक्ष्मण शिंदे को 11 अप्रैल को पटना एयरपोर्ट से अगवा किया गया था। 12 अप्रैल को उनका शव जहानाबाद जिले के घोषी थाना क्षेत्र में झुमकी और मननपुर गांव के बीच सड़क किनारे बरामद हुआ। पुलिस की छापेमारी में एक काली स्कॉर्पियो गाड़ी, एक लैपटॉप और चार कीमती मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। 

जांच में सामने आया है कि शिवराज सागी नामक व्यक्ति ने लक्ष्मण को झारखंड स्थित कोल इंडिया के ऑफिस में भेजने के नाम पर वाहन भेजने का झांसा दिया था। पुलिस को यह कहानी झूठी लग रही है। लक्ष्मण शिंदे की पत्नी रत्नाप्रभा से उनकी आखिरी बार बातचीत 11 अप्रैल की शाम को हुई थी, इसके बाद उनका मोबाइल बंद हो गया। 

शव की पहचान होने के बाद पटना और जहानाबाद पुलिस ने संयुक्त रूप से जांच शुरू की। लक्ष्मण शिंदे के साढ़ू विशाल लवाजी लोखंडे ने पुणे और पटना में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस को शक है कि यह गिरोह आमतौर पर लोगों को अगवा कर उनके खातों से पैसे निकालकर छोड़ देता था, लेकिन इस बार हत्या कर दी गई। अब पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आखिर इस बार हत्या क्यों की गई।

Web Title: Patna police arrested three suspects in the kidnapping and murder case of Pune-based scrap businessman Laxman Sadhu Shinde, including a woman

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे