पटना पुलिस को बड़ी कामयाबी, गई थी कुछ और जांच करने, आपत्तिजनक हालत में तीन लड़कियों के साथ मिले चार अपराधी
By एस पी सिन्हा | Updated: August 20, 2021 21:28 IST2021-08-20T21:28:59+5:302021-08-20T21:28:59+5:30
पटना पुलिस ने देह व्यपार में संलिप्त लडकियों से पूछताछ की तो एक नए ठिकाने का पता चला जहां देह व्यपार का धंधा चल रहा था. पूछताछ के बाद पुलिस ने दो अन्य युवतियों को गिरफ्तार किया है.

पटना में देह व्यापार का खुलासा (फाइल फोटो)
पटना: बिहार में पटना पुलिस को गुरुवार की रात एक बड़ी कामयाबी अचानक मिल गई. सेक्स रैकेट में संलिप्त तीन लड़कियों और चार युवकों को आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार चार युवकों में एक कुख्यात अपराधी है. इसके खिलाफ राजधानी पटना समेत कई जिलों में खिलाफ रंगदारी, अपहरण और लूट के मामले दर्ज हैं.
बताया जाता है कि गर्दनीबाग में एक युवक के अपहृत होने की सूचना पर पुलिस ने अलकापुरी स्थित एक फ्लैट में छापेमारी की. वहां तीन युवतियों के साथ चार युवक पकड़े गए. पकड़े गए चारों युवकों के पास से जिंदा कारतूस, मैग्जीन और चार बाइक बरामद हुई हैं.
सूत्रों का कहना है कि इस मामले में दो पुलिसकर्मी पटना पुलिस के रडार पर हैं. पटना पुलिस को इन दोनों के संबंध में कई महत्वपूर्ण सूचना मिली है. पटना पुलिस के सीनियर अधिकारी इसकी जांच कर रही है.
गर्दनीबाग थाना पुलिस को मिली थी अपहरण की सूचना
सूत्रों का कहना है कि 15 अगस्त को दोपहर दो बजे टाइगर और रोहित ने अलकापुरी से एक युवक सन्नी का अपहरण कर लिया. इसकी सूचना मिलने पर उसके भाई ने इसकी सूचना गर्दनीबाग थाना पुलिस को दी.
सूत्रों का कहना है कि उसने पटना पुलिस को बताया कि सन्नी का अपरहण करने वाले अपराधी देह व्यपार के धंधे में लगे हुए हैं. वे लोग फिलहाल यह सब कुछ अलकापुरी के एक फ्लैट में रह कर रहे हैं.
इस सूचना के बाद गर्दनीबाग थानाध्यक्ष अरूण कुमार टीम के साथ अलकापुरी के सत्या अपार्टमेंट के एक फ्लैट कल रात करीब दो बजे छापेमारी करने पहुंच गए. जहां पुलिस ने तीन युवतियों को चार युवक के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा.
कमरे की तलाशी लेने पर एक मैगजीन और आठ जिंदा गोली भी मिली. पुलिस ने देह व्यपार में संलिप्त लडकियों से पूछताछ किया तो पटना पुलिस को एक नए ठिकाने का पता चला कि वहां भी देह व्यपार का धंधा चल रहा है.
पुलिस ने जिनको गिरफ्तार किया उनका नाम टाइगर, रोहित और फ्लैट का मालिक सूरज एवं रिशू बताया गया है. रोहित के खिलाफ आपराधिक इतिहास मिला है, जो बेउर में हत्या, गर्दनीबाग से लूट और सचिवालय से रंगदारी के मामले में जेल जा चुका है.
पूछताछ के बाद पुलिस ने दो अन्य युवतियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चोरी की बाइक भी मिली है. पकड़े गए लोगों की निशानदेही पर एक होटल से भी और लड़कियों को पकड़ा गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.