पति-पत्नी के बीच झगड़ा, शख्स ने गला दबाकर मारा, फिर ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, मां से लिपटकर रो रही दो साल की बच्ची
By एस पी सिन्हा | Updated: March 2, 2022 16:56 IST2022-03-02T16:55:23+5:302022-03-02T16:56:26+5:30
बिहार में पटना जिले के मसौढ़ी थाना इलाके के गोपालपुर मठ गांव का मामला है. मासूम बच्ची की परवरिश कैसे होगी? जबकि इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई. पुलिस इसे पारिवारिक विवाद मान रही है.
पटनाःबिहार में पटना जिले के मसौढ़ी थाना इलाके के गोपालपुर मठ गांव से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जिसमें पति-पत्नी के बीच हुई कहासुनी ने हिंसक रूप अख्तियार कर लिया. अब अबोध बच्ची कुछ समझ नही पा रही है और मां से लिपटकर उसे उठाने का प्रयास कर रही है.
दरअसल दोनों के बीच हुई बकझक से गुस्साएं पति ने पहले पत्नी के साथ मारपीट की फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. यही नहीं पत्नी की हत्या करने के बाद उसने ट्रेन के आगे कूदकर पति ने आत्महत्या कर ली. इस घटना के बाद दो साल की बच्ची अब बेसहारा हो गई है. वह अपनी मां से लिपटकर उसे जगाने का प्रयास करती दिख जाती है.
जिसे देख कर लोग अपने आप पर नियंत्रण नहीं रख पा रहे हैं. इलाके के लोग इस घटना से हैरान हैं साथ ही बच्ची को देखकर लोगों का दिल पसीज गया. उनका कहना है कि अब मासूम बच्ची की परवरिश कैसे होगी? जबकि इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
बताया जाता है कि बीती रात गोपालपुर मठ गांव के रहने वाले मिथिलेश और उनकी पत्नी रेखा देवी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी. इसी दौरान बात इतना बढ़ गई कि दोनों के बीच मारपीट की स्थिति उत्पन्न हो गई.
मिथिलेश ने पत्नी की पिटाई कर दी और गुस्से में आकर उसका गला दबा दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. वहीं, घटना को अंजाम देने के बाद उसने ट्रेन के आगे कूदकर उसने अपनी जान दे दी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई. पुलिस इसे पारिवारिक विवाद मान रही है.