चंदन मिश्रा के हत्यारों की नई तस्वीर वायरल, पिस्तौल लहराते हुए बाइक से फरार; पुलिस की पहुंच से अब भी दूर आरोपी

By अंजली चौहान | Updated: July 18, 2025 11:34 IST2025-07-18T11:32:03+5:302025-07-18T11:34:57+5:30

Patna Hospital Shooting: पुलिस के मुताबिक, तौसीफ बादशाह पटना के फुलवारी शरीफ का रहने वाला है। उसके पिता का हार्डवेयर का कारोबार है और उसकी माँ शिक्षिका हैं।

Patna Hospital Shooting Chandan Mishra killers new Photos viral absconded on bike brandishing pistol | चंदन मिश्रा के हत्यारों की नई तस्वीर वायरल, पिस्तौल लहराते हुए बाइक से फरार; पुलिस की पहुंच से अब भी दूर आरोपी

चंदन मिश्रा के हत्यारों की नई तस्वीर वायरल, पिस्तौल लहराते हुए बाइक से फरार; पुलिस की पहुंच से अब भी दूर आरोपी

Patna Hospital Shooting:बिहार की राजधानी पटना के पारस अस्पताल में चंदन मिश्रा हत्याकांड में पुलिस ने आरोपी की तस्वीरें जारी की है। सीसीटीवी तस्वीरों में आरोपी बाइक पर सवार होकर पिस्तौल लहराते हुए दिख रहे हैं। किसी फिल्म की तरह आरोपी बेखौफ बाइक पर जा रहे हैं और उन्हें कानून का जरा भी डर नहीं है। इनमें से एक व्यक्ति अस्पताल के प्रवेश द्वार से कुछ ही मीटर की दूरी पर, हाथ में बंदूक लिए मोटरसाइकिल चलाते हुए दिखाई दे रहा है।

ये तस्वीरें, जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं, पैरोल पर बाहर आए हत्या के आरोपी चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या से कुछ देर पहले अस्पताल परिसर के पास रिकॉर्ड की गई थीं। हमलावर कुछ ही पलों में घटनास्थल से फरार हो गए, लेकिन जाँचकर्ताओं का मानना है कि ये फुटेज उनके भागने के रास्ते का पता लगाने और इसमें शामिल अन्य लोगों की पहचान करने में अहम साबित होगी।

चंदन मिश्रा की अस्पताल में हत्या

जानकारी के अनुसार, दिनदहाड़े गोलीबारी की यह घटना गुरुवार सुबह (17 जुलाई) हुई जब पाँच हथियारबंद लोगों ने अस्पताल में धावा बोल दिया और बक्सर जिले के निवासी चंदन मिश्रा पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि जब उन पर हमला हुआ, तब चंदन इलाज के लिए पैरोल पर बाहर थे। एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि बाकी चार की पहचान हो गई है। पुलिस को संदेह है कि हमलावर एक स्थानीय रियल एस्टेट फर्म से जुड़े हैं और उनका आपराधिक इतिहास रहा है।

अस्पताल के अंदर का एक वायरल वीडियो दिखाता है कि हमलावर हथियार निकालकर लॉबी में घुसते हैं और हमले के कुछ ही सेकंड बाद भाग जाते हैं। इस घटना में कोई अस्पताल कर्मचारी या अन्य मरीज घायल नहीं हुआ। 

पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के शर्मा ने पुष्टि की, "चंदन पैरोल पर था और इलाज के लिए पारस अस्पताल में भर्ती था। प्रतिद्वंद्वी गिरोह ने उसे गोली मार दी... हम प्रतिद्वंद्वी गिरोह के सदस्यों की पहचान कर रहे हैं। हमारे पास हमलावरों की तस्वीरें हैं।"

फुटेज में तौसीफ बादशाह समूह के आगे चलता हुआ दिखाई दे रहा है, उसके दाहिने हाथ में एक पिस्तौल दिखाई दे रही है। उसकी चाल में जरा भी हिचकिचाहट नहीं है। जब आईसीयू के अंदर गोलियां चलती हैं, तो बाकी हमलावर भाग जाते हैं। तौसीफ, एक बार फिर, भागता नहीं है। वह उसी अकड़ के साथ बाहर निकलता है, मानो उसे अभी-अभी की गई हत्या से कोई फर्क़ ही न पड़े।

हत्या के बाद, दो तस्वीरें सामने आईं, जिनसे इस कृत्य की बेशर्मी और भी बढ़ गई। एक तस्वीर में, तौसीफ़ दो अन्य हमलावरों के साथ मोटरसाइकिल पर पीछे बैठा दिखाई दे रहा है, उसका एक हाथ हवा में उठा हुआ है और उसके हाथ में पिस्तौल है। एक और हमलावर जीत के जश्न में दोनों हाथ ऊपर उठाए हत्या का जश्न मनाता हुआ दिखाई देता है।

बता दें कि एक दर्जन हत्याओं सहित 24 आपराधिक मामलों वाला कुख्यात गैंगस्टर चंदन मिश्रा इलाज के लिए पैरोल पर था। उसे सुरक्षा के तहत पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन गुरुवार की सुबह, पाँच लोग अस्पताल में घुसे, बिना रोक-टोक आईसीयू तक गए, गोलीबारी की और अफरा-तफरी में गायब हो गए। चंदन मिश्रा बच नहीं पाया।

Web Title: Patna Hospital Shooting Chandan Mishra killers new Photos viral absconded on bike brandishing pistol

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे