पटनाः जिम ट्रेनर को गोली मारने के आरोप में जदयू के पूर्व नेता राजीव सिंह और पत्नी खुशबू सहित पांच लोग अरेस्ट, 120 दिनों में 1100 बार फोन पर बात

By एस पी सिन्हा | Published: September 23, 2021 07:30 PM2021-09-23T19:30:43+5:302021-09-23T19:31:32+5:30

बिहारः डॉक्टर दंपति राजीव और पत्नी खुशबू को हिरासत में ले लिया है. पटना के महिला थाने में डॉक्टर दंपति से पूछताछ की जा रही है.

Patna former JDU leader Rajiv Singh and wife Khushboo arrested shooting gym trainer talking phone 1100 times in 120 days | पटनाः जिम ट्रेनर को गोली मारने के आरोप में जदयू के पूर्व नेता राजीव सिंह और पत्नी खुशबू सहित पांच लोग अरेस्ट, 120 दिनों में 1100 बार फोन पर बात

विकास ने इन तीनों शूटर्स से तीन लाख में जिम ट्रेनर को गोली मारने का सौदा किया था.

Highlightsगिरफ्तारी की पुष्टि पटना के एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने की है.फिजियोथेरेपिस्ट डॉ राजीव कुमार सिंह, उनकी पत्नी खुशबू सिंह, शूटर, लाइनर और एक अन्य आरोपी के रूप में हुई हैं.जिम ट्रेनर की हत्या के लिए तीन लाख रुपए देने की बात सामने आ रही है.

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में पुलिस ने आज जदयू के पूर्व नेता डॉ. राजीव सिंह और उनकी पत्नी खुशबू सिंह सहित पांच लोगों को जिम ट्रेनर विक्रम सिंह (26) पर 19 सितंबर को हुए जानलेवा हमले के सिलसिले में कथित रूप से शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया.

इस गिरफ्तारी की पुष्टि पटना के एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने की है. पुलिस की जांच में उन आरोपों को सही पाया गया है, जो विक्रम सिंह ने डॉक्टर राजीव कुमार सिंह और उनकी पत्नी पर लगाए थे. गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान फिजियोथेरेपिस्ट डॉ राजीव कुमार सिंह, उनकी पत्नी खुशबू सिंह, शूटर, लाइनर और एक अन्य आरोपी के रूप में हुई हैं.

शूटरों के साथ डॉक्टर पत्नी की बात हुई थी. जिम ट्रेनर की हत्या के लिए तीन लाख रुपए देने की बात सामने आ रही है. गिरफ्तार अपराधियों ने बताया कि ठेकेदार ने इन तीनों अपराधियों को हायर करने के लिए किसी विकास नाम के व्यक्ति से संपर्क साधा था. विकास ने इन तीनों शूटर्स से तीन लाख में जिम ट्रेनर को गोली मारने का सौदा किया था.

हालांकि यह हत्याकांड नहीं, बल्कि गोलीकांड बनकर रह गया, क्योंकि जिम ट्रेनर विक्रम राजपूत को 5 गोलियां तो लगी, मगर उन्होंने दम नहीं तोड़ा. जब विक्रम की मौत ही नहीं हुई तो तय रकम में से एक भी रुपया शूटर्स को नहीं दिया गया. इस तरह से जिम ट्रेनर विक्रम पर किए गए जानलेवा हमले में एक के बाद एक कई खुलासे होते जा रहे हैं.

यह मामला हाई-प्रोफाइल तब हो गया, जब इसमें डॉक्टर दंपति राजीव और पत्नी खुशबू का नाम जुड़ गया. पुख्ता सबूतों के आधार पर डॉक्टर दंपति राजीव और पत्नी खुशबू को हिरासत में ले लिया है. पटना के महिला थाने में डॉक्टर दंपति से पूछताछ की जा रही है. यह मामला कुछ हद तक प्रेम त्रिकोण का सामने आने लगा. जिसके बाद पुलिस ने इन तीनों की कॉल डिटेल निकलवाई.

जिससे कुछ अलग ही मामला सामने आया. बीते 120 दिनों में 1100 बार विक्रम और खुशबू के बीच फोन पर बातचीत हुई थी. इसके अलावा खुशबू बार-बार विक्रम के घर भी आती जाती रहती थी, जिसको लेकर विक्रम का परिवार भी तनाव में रहता था. इन सबके बीच पुलिस को कुछ कॉल रिकॉर्डिंग और विक्रम और खुशबू की तस्वीरें मिली, जो कि साफ जाहिर करती हैं कि इन दोनों के बीच में कुछ था.

जिससे मामला पुख्ता होता चला गया. इसके अलावा विक्रम ने घायल अवस्था में खुद बयान दिया था कि डॉक्टर दंपत्ति ने उन पर जानलेवा हमला करवाया है. यहां उल्लेखनीय है कि वारदात से पूर्व जिम ट्रेनर को जान से मारने की धमकी देने का ऑडियो सामने आया था.

घायल जिम ट्रेनर की पत्नी व परिजनों का दावा है कि ऑडियो में धमकी देने वाली महिला खुशबू सिंह जो फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. राजीव कुमार सिंह की पत्नी है. यदि ऑडियो की वायस रिकॉर्डिंग की एफएसएल जांच करा दी जाए तो हकीकत सामने आ जाएगी. बताया जा रहा है कि पुलिस ने पीडित जिम ट्रेनर के आरोपों को सही मानते हुए जांच आगे बढाया और आरोपों को सही पाया.

जख्मी जिम ट्रेनर की पत्नी वर्षा का आरोप है कि ऑडियो में डॉक्टर की पत्नी मेरे पति को फोन पर भद्दी-भद्दी गालियां दी थीं. यही नहीं मेरे पति को धमकाया जा रहा है कि आकर मार देंगे. बता दें कि डॉक्टर राजीव कुमार सिंह पहले जदयू मेडिकल सेल के राज्य उपाध्यक्ष के पद पर थे. हत्याकांड में नाम सामने आने के बाद उन्हें पद से हटा दिया गया था.

जिम ट्रेनर को अज्ञात अपराधियों ने शनिवार सुबह उस समय गोली मार दी थी जब वे पटना मार्केट के जिम जा रहे थे. अज्ञात अपराधियों ने उसके शरीर में पांच गोलियां मारी थीं. पुलिस ने कहा कि विक्रम ने अपने ऊपर हुए जानलेवा हमले के लिए डॉ राजीव और उनकी पत्नी को आरोपी बनाया था.

ट्रेनर के बयान के बाद, पुलिस ने राजीव और उनकी पत्नी को उनके पाटलिपुत्र कॉलोनी स्थित आवास से हिरासत में लिया और प्रारंभिक पूछताछ के बाद रिहा कर दिया. पुलिस ने दावा किया कि विक्रम की हत्या करने के लिए शूटर्स को हायर किया गया था. जबकि गिरफ्तार डॉक्टर और उनकी पत्नी इस साजिश के पीछे के मास्टरमाइंड हैं. डॉ राजीव बोरिंग रोड में एक क्लिनिक चलाते हैं. उन्होंने कथित तौर पर विक्रम को खुशबू के साथ उसके संबंधों के कारण जान से मारने की धमकी दी थी.

Web Title: Patna former JDU leader Rajiv Singh and wife Khushboo arrested shooting gym trainer talking phone 1100 times in 120 days

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे