पटनाः बालू लदे नाव पर सिलेंडर विस्फोट, 5 मजदूर जिंदा जले, कई की हालत गंभीर, करीब 20 लोग सवार थे
By एस पी सिन्हा | Updated: August 6, 2022 17:22 IST2022-08-06T17:22:03+5:302022-08-06T17:22:56+5:30
बिहार के पटना का मामला है. घटना गंगा-सोन नदी में नाव पर खाना पकाने के दौरान गैस सिलेंडर फटने के कारण बताया जा रहा है. नाव पर सवार सभी लोग मजदूर थे.

घटनास्थल पर मौजूद अन्य नावों में तैनात मजदूरों की सहायता से मृतकों की पहचान हो गई है. (photo-ani)
पटनाः बिहार की राजधानी पटना के दानापुर इलाके में अवैध रूप से बालू लदे एक नाव पर जोरदार धमाका होने से आज 5 मजदूरों की झुलस कर मौत हो गई, जबकि कई की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
नाव पर करीब 20 लोग सवार बताये जा रहे हैं. घटना गंगा-सोन नदी में नाव पर खाना पकाने के दौरान गैस सिलेंडर फटने के कारण बताया जा रहा है. नाव पर सवार सभी लोग मजदूर थे. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है. पुलिस ने बुरी तरह जल गए शवों को अपने कब्जे में ले लिया है. मामले की जांच की जा रही है.
Bihar | Five labourers died when a fire broke out in their boat at Rampur Diyara ghat in Patna.
— ANI (@ANI) August 6, 2022
Police say, "It's being said there was a cylinder explosion, but that's not the case. They were cooking near few diesel canisters, so a fire broke out. They are yet to be identified" pic.twitter.com/Ot4O8IOx9W
बताया जा रहा है कि हादसे में जले मजदूरों के शवों को पहचानना मुश्किल हो रहा था. हालांकि घटनास्थल पर मौजूद अन्य नावों में तैनात मजदूरों की सहायता से मृतकों की पहचान हो गई है. मरने वालों में एक झारखंड का जबकि शेष स्थानीय निवासी हैं. घटनास्थल से थोड़ी ही दूरी पर सोन नदी गंगा से मिलती है.
यह घटना मनेर के रामपुर दियारा में हुई. जिस नाव में विस्फोट हुआ है, उसपर अवैध ढंग से बालू लदा हुआ था. फिलहाल घटना को लेकर पुलिस अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं कर रही है. यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा. नाव पर सवार सभी लोग बालू मजदूरी करके नाव पर खाना पका रहे थे.
जानकारों के अनुसार अवैध बालू खनन में लगी बड़ी-बड़ी नावों पर मजदूरों के रहने-खाने का भी इंतजाम रहता है. मजदूर नावों पर गैस चूल्हा इस्तेमाल कर खाना बनाते और खाते हैं. ऐसी ही एक नाव पर खाना बनाने के क्रम में आग लग गई. इसके बाद सिलेंडर फट गया. इस हादसे में नाव पर मौजूद मजदूर जिंदा जल गए. नाव पर जले शवों की बहुत ही भयावह तस्वीरें सामने आई हैं.