हरियाणा के शराब कारोबारी अजीत खलील उर्फ जित्ता पानीपत में अरेस्ट, बिहार पुलिस की बड़ी कार्रवाई

By एस पी सिन्हा | Published: February 4, 2021 06:22 PM2021-02-04T18:22:10+5:302021-02-04T18:23:18+5:30

बिहार में शराबबंदीः आइजी मद्य निषेध अमृतराज ने बताया कि गिरफ्तार शराब सप्लायर पर बिहार में बड़ी मात्रा में अवैध शराब भेजने का आरोप है.

patna bihar wine police arrested big liquor supplier Ajit Khalil alias Jitta haryana panipat brought 3 day remand | हरियाणा के शराब कारोबारी अजीत खलील उर्फ जित्ता पानीपत में अरेस्ट, बिहार पुलिस की बड़ी कार्रवाई

बिहार पुलिस स्थानीय स्तर पर ही शराब के अवैध कारोबार से जुडे़ अपराधियों और शराब सप्लायर को गिरफ्तार करती रही है.

Highlightsगोपालगंज में पकडे़ गए एक ट्रक शराब की खेप में उसका नाम आया था. विशेष टीम लगाई गई थी. इसी सिलसिले में आरोपित को पकड़ा गया है.बिहार पुलिस उसे तीन दिनों की ट्रांजिट रिमांड पर लेकर पटना आई है. यहां उससे पूछताछ की जाएगी.

पटनाः बिहार पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हरियाणा के बडे़ शराब सप्लायर अजीत खलील उर्फ जित्ता को गिरफ्तार किया है. कारण कि सूबे में शराबबंदी के वावजूद शराब की खपत बढ़ती जा रही है.

चोरी चुपके किया जानेवाला ये कारोबार अपराधियों के लिए सबसे बड़ा व्यापार बन गया है. आज पुलिस ने लंबे समय से बिहार में शराब की सप्लाई करने वाले हरियाणा के लेवल-1 के ठेकेदार अजित खलील को गिरफ्तार कर लिया है. मद्य निषेध इकाई की स्पेशल टीम ने अजीत खलिला को हरियाणा के पानीपत से गिरफ्तार किया है.

बिहार में बड़ी मात्रा में अवैध शराब भेजने का आरोप

आज दोपहर विमान से उसे पटना लाया गया है. आइजी मद्य निषेध अमृतराज ने बताया कि गिरफ्तार शराब सप्लायर पर बिहार में बड़ी मात्रा में अवैध शराब भेजने का आरोप है. पिछले दिनों गोपालगंज में पकडे़ गए एक ट्रक शराब की खेप में उसका नाम आया था. इसके बाद विशेष टीम लगाई गई थी. इसी सिलसिले में आरोपित को पकड़ा गया है. बिहार पुलिस उसे तीन दिनों की ट्रांजिट रिमांड पर लेकर पटना आई है. यहां उससे पूछताछ की जाएगी.

अभी तक बिहार पुलिस स्थानीय स्तर पर ही शराब के अवैध कारोबार से जुडे़ अपराधियों और शराब सप्लायर को गिरफ्तार करती रही है. यह पहली बार है जब बिहार के बाहर से शराब भेजने वाले किसी बडे़ शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है.

बिहार में सबसे अधिक हरियाणा की शराब की ही अवैध बिक्री होती है

इससे बिहार में शराब की अवैध बिक्री में कमी आने का अनुमान है. इसके अलावा बडे़ स्तर पर शराब के नेटवर्क का भी खुलासा हो सकता है. यह गिरफ्तारी इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि बिहार में सबसे अधिक हरियाणा की शराब की ही अवैध बिक्री होती है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार हरियाणा के लेवल-1 के शराब ठेकेदार अजित खलिल के पास सिर्फ हरियाणा के अंदर शराब कारोबार करने की अनुमति है. लेकिन यह लंबे समय से शराबबंदी वाले राज्य बिहार में शराब की सप्लाई करता आ रहा है. बताया जाता है कि यह हर महीने 20 ट्रक शराब बिहार में सप्लाई करता है.

शराब तस्कर अबतक बिहार में सैकड़ों करोड़ रुपये की शराब खपा चुका

सूत्रों के अनुसार ये शराब तस्कर अबतक बिहार में सैकड़ों करोड़ रुपये की शराब खपा चुका है. शराब सप्लायर अजीत खलिल हरियाणा का दबंग शराब कारोबारी है. उसकी आधा दर्जन से अधिक शराब की दुकानें भी हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार उसके पास सिर्फ हरियाणा के अंदर ही शराब बिक्री का लाइसेंस मिला था, मगर वह अवैध रूप से बिहार के कई जिलों में शराब की सप्लाई करता था.

पिछले दिनों उससे रंगदारी भी मांगी गई थी. रंगदारी नहीं देने पर उसपर हमला भी हो चुका है. उसे दो बॉडीगार्ड भी मिले थे. बिहार से मद्य निषेध के डीएसपी सुबोध और इंस्पेक्टर अबरार अहमद के साथ दो सब इंस्पेक्टर की एक टीम 31 जनवरी को बिहार से हरियाणा अजित खलील को गिरफ्तार करने हरियाणा गई थी. बुधवार को हरियाणा पुलिस की मदद से पानीपत जिले में छापेमारी करते हुए बिहार पुलिस की टीम ने अजित खलीला को गिरफ्तार किया था.

शराब का कारोबार करने वाले अजित खलील का राज एक ट्रक ड्राइवर ने खोल दिया

बताया जाता है कि लंबे समय में बिहार में अवैध तरीके से शराब का कारोबार करने वाले अजित खलील का राज एक ट्रक ड्राइवर ने खोल दिया. दरअसल, गोपालगंज जिले के कुचायकोट में कुछ महीने पहले मद्य निषेध और लोकल पुलिस की टीम ने छापेमारी कर हरियाणा से आई एक ट्रक शराब जब्त की थी.

इस दौरान पुलिस ने ट्रक ड्राइवर और खलासी को गिरफ्तार कर लिया था. दोनों ने पूछताछ में हरियाणा के ही रहने वाले लेवल-2 के शराब ठेकेदार उपेंद्र उर्फ भूपी और अजित खलीला का नाम लिया था. जिसके बाद पुलिस ने भूपी को गिरफ्तार किया और फिर उसने पूछताछ में बिहार पुलिस को बताया कि वह अजित खलील से शराब लेता है और उसे दोनों मिलकर बिहार में अवैध रुप से सप्लाई करते हैं. इसके बयान के आधार पर बिहार पुलिस ने कोर्ट से वारंट हासिल किया और फिर हरियाणा पुलिस की मदद से अजित खलिला को गिरफ्तार कर लिया है. 

Web Title: patna bihar wine police arrested big liquor supplier Ajit Khalil alias Jitta haryana panipat brought 3 day remand

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे