शेखपुरा गांव जाकर खेत में काम कर रहे थे 50 वर्षीय ग्रामीण स्वास्थ्य अधिकारी सुरेंद्र कुमार, गोली मारकर हत्या

By एस पी सिन्हा | Updated: July 13, 2025 20:55 IST2025-07-13T19:55:13+5:302025-07-13T20:55:26+5:30

Patna: खेत से गोलियों की आवाज सुनी और जब वे वहां गए, तो अधिकारी अचेत हालत में मिले, जिन्हें गोली लगी हुई थी।

Patna 50-year-old rural health officer Surendra Kumar working in fields in Sheikhpura village shot dead | शेखपुरा गांव जाकर खेत में काम कर रहे थे 50 वर्षीय ग्रामीण स्वास्थ्य अधिकारी सुरेंद्र कुमार, गोली मारकर हत्या

सांकेतिक फोटो

Highlightsनजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।पटना में भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या! क्या कहें किससे कहें?राजग सरकार में कोई सच्चाई सुनने वाला नहीं, गलती स्वीकारने वाला नहीं?

Patna:बिहार की राजधानी पटना के पिपरा इलाके में 50 वर्षीय एक ग्रामीण स्वास्थ्य अधिकारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान सुरेंद्र कुमार (50) के रूप में हुई है। अधिकारियों ने कहा कि घटना शनिवार रात शेखपुरा गांव में तब हुई, जब कुमार खेत में काम कर रहे थे। मसौढ़ी के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ-2) कन्हैया सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि ग्रामीणों के अनुसार, उन्होंने खेत से गोलियों की आवाज सुनी और जब वे वहां गए, तो अधिकारी अचेत हालत में मिले, जिन्हें गोली लगी हुई थी।

सिंह ने कहा कि कुमार को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है तथा मामले की जांच जारी है। इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए राजद नेता तेजस्वी यादव ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘और अब पटना में भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या! क्या कहें किससे कहें?

राजग सरकार में कोई सच्चाई सुनने वाला नहीं, गलती स्वीकारने वाला नहीं? मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य का सबको पता है, लेकिन भाजपा के दो-दो नकारे उपमुख्यमंत्री क्या कर रहे है?’’ बिहार में एक के बाद एक कई वारदात सामने आई हैं।

दस जुलाई को रेत खनन व्यवसाय से जुड़े एक व्यक्ति की रानीतालाब स्थित उसके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई। ग्यारह जुलाई को, एक अज्ञात हमलावर ने रामकृष्ण नगर इलाके में एक किराना दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी। चार जुलाई को, पटना में प्रमुख कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या कर दी गई थी।

बिहार: अलग-अलग घटनाओं में वकील और शिक्षक की गोली मारकर हत्या

बिहार के पटना और सारण जिलों में रविवार को अलग-अलग घटनाओं में एक वकील और एक शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि पटना के सुल्तानगंज इलाके में एक चाय की दुकान के पास अज्ञात लोगों ने वकील जितेंद्र महतो की गोली मारकर हत्या कर दी, जबकि सारण जिले के बिसाही में दो बाइक सवार हमलावरों ने शिक्षक संतोष राय की हत्या कर दी।

पटना के पुलिस अधीक्षक (शहर पूर्व) परिचय कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘महतो को अपराह्न करीब दो बजे गोली मारी गई। सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें नजदीकी सरकारी अस्पताल ले गई, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना का सही कारण पता नहीं चल पाया है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।’’ घटना के तुरंत बाद पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कार्तिकेय के शर्मा और कुमार ने घटनास्थल का दौरा किया। एक अन्य घटना में, राय और उनके मित्र कंग्रेस राय को सारण जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र के बिसाही इलाके में पूर्वाह्न करीब 9.30 बजे दो अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी।

पुलिस ने बताया, ‘‘यह घटना उस समय हुई जब दोनों अपनी कार में यात्रा कर रहे थे। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और संतोष राय को अस्पताल ले गई, जहां इलाज के दौरान राय की मौत हो गई। कंग्रेस इलाजरत हैं। घटना का सही कारण पता नहीं चल पाया है। आरोपियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।’’

Web Title: Patna 50-year-old rural health officer Surendra Kumar working in fields in Sheikhpura village shot dead

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे